SURGUJA UNIVERSITY – सरगुजा विश्वविद्यालय ने जारी किया बी.ए मुख्य परीक्षा का संशोधित समय-सारिणी।
SURGUJA UNIVERSITY – संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-24 की मार्च माह से परीक्षा प्रारंभ हो रही है। जिनकी समय-सारणी पूर्व में विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई थी। परंतु अब देखा जा रहा है कि बैचलर आफ आर्ट्स यानी बीए का विश्वविद्यालय ने संशोधित समय सारणी-जारी किया है।
SURGUJA UNIVERSITY – पूर्व में जारी किया गया था समय सारिणी –
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय संभाग का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है और एकमात्र विश्वविद्यालय है। जिससे संभाग भर के कई महाविद्यालय जुड़े हुए हैं जिसमें कई हजार छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।
यहां देखें बीए का संशोधित समय-सारिणी
Also read – होने वाले 33 हज़ार शिक्षक भर्ती परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर …पासिंग मार्क्स में हुआ संशोधन।
सत्र 2023-24 की मुख्य परीक्षा की तिथि हालही में फरवरी के प्रथम हफ्ते में जारी किया गया था। जो की तीन पपालियों मे आयोजित होने वाला है। परंतु अब यानी 26 फरवरी को विश्वविद्यालय द्वारा बीए यानी (बैचलर आफ आर्ट्स) का संशोधित टाइम टेबल जारी किया गया है। तीन पालियों मे आयोजित होने वाले परीक्षाओं में अन्य संकाय के समय सारणी वैसे ही हैं परंतु बीए का विश्वविद्यालय द्वारा पुनः जारी किया गया है।
विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाले मुख्य परीक्षा में स्नातक-स्नातकोत्तर के विषयों की परीक्षाएं आगामी माह यानी मार्च से प्रारम्भ हो जाएंगी। विश्वविद्यालय द्वारा कई दफा परीक्षा फॉर्म भरने के लिए भी परीक्षार्थियों को मौके दिए गए जहां 22 दिसंबर से परीक्षा फॉर्म भरना शुरू हुआ था वही फरवरी माह के दूसरे हफ्ते तक चला।