SURGUJA UNIVERSITY – सप्लीमेंट्री परीक्षा में अनुतीर्ण हुए छात्रों के लिए क्या है दूसरा प्रावधान ? क्या एक और बार होगी सप्लीमेंट्री परीक्षा ?
SURGUJA UNIVERSITY – सत्र 2022-23 का विश्वविद्यालय द्वारा पूरक परीक्षा का परिणाम जारी किया गया जिसमें लगभग कई संकाय का परिणाम अब तक जारी हो चुका है। जिसमें बहुत से छात्र उत्तीर्ण हुए वहीं बहुत छात्र अनुत्तीर्ण भी हुए हैं। परंतु अनुत्तीर्ण हुए छात्रों के लिए यह दुविधा की बातें की क्या उनका यह सत्र या साल खराब हो चुका है या अब भी कोई मौका है।
SURGUJA UNIVERSITY – सुपर सप्लीमेंट्री परीक्षा होगी आयोजित –
मुख्य परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने के पश्चात विश्वविद्यालय द्वारा पूरक परीक्षा (सप्लीमेंट्री परीक्षा) आयोजित किया गया जिसमें बहुत से छात्र उत्तीर्ण हो गए वहीं कुछ छात्र अनुत्तीर्ण भी हुए परंतु अनुत्तीर्ण हुए छात्रों के लिए यह एक सवाल उठता है कि क्या उनके लिए अब दूसरा कोई प्रावधान है या यह सत्र उनका अब समाप्त हो गया।
तो छात्रों के लिए अब भी एक प्रावधान है या तो पूरक परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का वह रिटोटलिंग करवाएं या फिर वे सुपर सप्लीमेंट्री परीक्षा हेतु फॉर्म भरें। विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के भविष्य को देखते हुए पूरक परीक्षा अर्थात सप्लीमेंट्री परीक्षा के बाद सुपर सप्लीमेंट्री परीक्षा हेतु आवेदन स्वीकारा जा रहा है वही सत्र 2023-24 की मुख्य परीक्षा के साथ सुपर सप्लीमेंट्री परीक्षा आयोजित हो सकती है।
SURGUJA UNIVERSITY – सत्र 2023-24 की परीक्षा फॉर्म की तिथि में हुई वृद्धि –
विश्वविद्यालय द्वारा लगातार सत्र 2023-24 की मुख्य परीक्षा की तिथि में वृद्धि की जा रही है। पहली बार 22 दिसंबर 2023 को अधिसूचना जारी कर 22 जनवरी तक किया गया। दूबारा परीक्षा फॉर्म आवेदन करने की तिथि को संशोधित कर और आगे बढ़ाया गया जिसके बाद अब विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 17 फरवरी की गई है वहीं ₹100 विलंब शुल्क के साथ 20 फरवरी किया गया है।