SURGUJA NEWS – देर रात गरज-चमक के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में आई गिरावट… अंबिकापुर, समेत अन्य इलाकों में बर्फ की बिछी चादर।

Spread the love

SURGUJA NEWS – देर रात गरज-चमक के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में आई गिरावट… अंबिकापुर, मैनपाट और अन्य इलाकों में बर्फ की बिछी चादर, कश्मीर जैसा नजारा।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

देर रात अंबिकापुर समेत सरगुजा के विभिन्न क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण कुछ स्थानों पर बर्फ जैसी सफेद चादर बिछ गई, जिससे नजारा किसी हद तक कश्मीर जैसा प्रतीत हुआ।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

SURGUJA NEWS – देर रात हुई बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा –

SURGUJA NEWS

21 मार्च को सुबह से शाम तक गरज-चमक के साथ रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही, जबकि देर रात झमाझम बारिश और ओलावृष्टि के कारण मौसम खुशनुमा हो गया। अंबिकापुर सहित प्रमुख पर्यटन स्थल मैनपाट, उदयपुर के केदमा और अन्य इलाकों में हुई ओलावृष्टि के कारण पूरी जमीन बर्फ की चादर से ढक गई, जिससे नजारा किसी हद तक कश्मीर जैसा प्रतीत हुआ। वहीं, शंकरगढ़, सामरीपाठ और लहसुनपाठ क्षेत्रों में भी जबरदस्त ओलावृष्टि दर्ज की गई।

SURGUJA NEWS – ओलावृष्टि से फसलों को पहुंचा नुकसान –

मैनपाट के कुछ गांवों में दोपहर के समय करीब 2-3 मिनट तक ओलावृष्टि हुई, जिससे खेत, मैदान और सड़कें सफेद ओलों से पट गईं। हालांकि, इस बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। इस अचानक बदले मौसम से वातावरण में ठंडक घुल गई और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो दिनों तक सरगुजा समेत छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्सों में इसी तरह के मौसम की संभावना बनी रहेगी।

Also read – अम्बिकापुर के शुभम अग्रवाल ने रचा इतिहास, पहले ही प्रयास में SSC CGL 2024 परीक्षा में किया AIR 1 हासिल… एनआईटी रायपुर से किया ग्रेजुएशन।

Leave a Comment