SURGUJA NEWS – जिले में 22 जनवरी को पशुवध एवं मांस बिक्री किया गया प्रतिबंधित ….जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश।
SURGUJA NEWS – 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जिला कलेक्टर ने मांस बिक्री एवं पशुवध को प्रतिबंधित रखने हेतु आदेश जारी किया।
SURGUJA NEWS – आदेश में उल्लेख यह बातें –
कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, सरगुजा अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ द्वारा जारी दिनाँक 20/01/24 को आदेश में उल्लेख किया गया कि –
अम्बिकापुर, दिनांक 20/01/2024 छत्तीसगढ़ शासन, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, क्रमांक / 13 /एस.डब्ल्यू. /2024 मंत्रालय, नवा रायपुर के परिपत्र क्रमांक एफ-11-2/2022/18 नवा रायपुर दिनांक-20.01.2024 के अनुक्रम में जन आस्था को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक-22.01.2024 को अयोध्या राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सरगुजा जिला सीमा अन्तर्गत पशुवध एवं मांस बिक्री को एतद् द्वारा प्रतिबंधित किया जाता है। अतएव इस दिन मांस विक्री की दुकानें बंद रखी जावे।
SURGUJA NEWS – धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया निर्णय –
अयोध्या में भगवान श्री राम के आगमन के अवसर पर पूरे देश भर में खुशी का माहौल है। वहीं पूजा-पाठ जैसे तैयारी हो रही है। इस बीच पशुवध एवं मीट की दुकान खुली रहने के कारण कई जगहों पर धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती है जिसको देखते हुए जिला कलेक्टर ने यह आदेश जारी कर 22 जनवरी को पूर्णतः बंद रखने को कहा है।