SURAJPUR NEWS – सूरजपुर में मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना के तहत 200 जोड़ों का विवाह संपन्न… महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित कई नेता रहे मौजूद।

Spread the love

SURAJPUR NEWS – सूरजपुर में मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना के तहत 200 जोड़ों का विवाह संपन्न… महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित कई नेता रहे मौजूद।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना के तहत सूरजपुर जिले के रंगमंच प्रांगण में भव्य सामूहिक विवाह समारोह संपन्न हुआ, जिसमें 200 जोड़े पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह बंधन में बंधे। इस पावन अवसर पर नवविवाहितों के परिजनों में भी खासा उत्साह देखने को मिला।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

SURAJPUR NEWS – महिला बाल विकास मंत्री, सांसद, विधायक रहे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित –

SURAJPUR NEWS

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज और विधायक भूलन सिंह मरावी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सभी नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना की। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक जोड़े को 35,000 रुपये की आर्थिक सहायता का चेक एवं श्रृंगार सामग्री उपहार स्वरूप भेंट की गई।

SURAJPUR NEWS – महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने बाल विवाह रोकने दिलाई शपथ –

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इस अवसर पर सभी को बाल विवाह रोकने की शपथ दिलाई और कहा कि सरकार समाज के हर वर्ग, विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी योजनाएं गरीब परिवारों के लिए संबल का कार्य करती हैं और सरकार इस दिशा में निरंतर कार्यरत है।

SURAJPUR NEWS – जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए जोड़ों ने किया विवाह –

इस विवाह समारोह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए जोड़ों ने परिणय सूत्र में बंधकर अपने नए जीवन की शुरुआत की। इसमें सिलफिली के 25 जोड़े, भैयाथान के 35 जोड़े, ओडगी के 25 जोड़े, सूरजपुर के 35 जोड़े, रामानुजनगर के 25 जोड़े, प्रेमनगर के 15 जोड़े तथा प्रतापपुर के 40 जोड़े शामिल रहे। इस शुभ आयोजन को बड़े ही हर्षोल्लास और उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न किया गया।

Also read – सोशल मीडिया पर छाया ‘Ghibli Trend’, फैंटेसी और नॉस्टेल्जिया का परफेक्ट मिश्रण… आप भी फॉलो कर सकते हैं घिबली स्टाइल ट्रेंड को इन आसान से स्टेप्स से।

Leave a Comment