SURAJPUR NEWS – जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल हुए सस्पेंड, भारती वर्मा होंगी प्रभारी डीईओ… जानें पूरा मामला।

Spread the love

SURAJPUR NEWS – जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल हुए सस्पेंड, भारती वर्मा होंगी प्रभारी डीईओ… जानें पूरा मामला।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इन दिनों सूरजपुर के जिला शिक्षा अधिकारी, राम ललित पटेल, सुर्खियों में हैं। उन्हें एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उन पर निजी स्कूलों को आरटीई के तहत मिलने वाली अनुदान राशि दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये की रिश्वत लेने का मामला है।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

SURAJPUR NEWS – भारती वर्मा को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी –

SURAJPUR NEWS

छत्तीसगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने 1 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उन्होंने आरटीई के तहत निजी स्कूलों को मिलने वाली राशि में 10% कमीशन मांगा था। उनके बैग से 2 लाख रुपये और बरामद हुए। पटेल लंबे समय से रिश्वतखोरी में लिप्त थे, लेकिन अधिकारियों से मिलीभगत के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई।

SURAJPUR NEWS – रामरती पब्लिक स्कूल सहित कई स्कूलों ने ACB से शिकायत की थी। 2 लाख की मांग पर 1.82 लाख की सहमति बनी थी, जिसमें पहली किश्त लेते ही पटेल पकड़े गए। राज्य सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर अंबिकापुर में नया मुख्यालय तय किया। निलंबन के दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। सूरजपुर जिले में प्राचार्य भारती वर्मा को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Also read – राष्ट्रीय नक्शा परियोजना के तहत अंबिकापुर में ड्रोन सर्वे शुरू, भूमि की सटीक मैपिंग होगी सुनिश्चित… जिला पंचायत सभाकक्ष में हुआ शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित।

Leave a Comment