RAM MANDIR PRAN PRATISHTHA 22 JANUARY – प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा पूजा-अर्चना में शामिल हुए पीएम मोदी ….पूरे देश मे श्री राम की गूंज।

Spread the love

RAM MANDIR PRAN PRATISHTHA 22 JANUARY – प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा पूजा-अर्चना में शामिल हुए पीएम मोदी ….पूरे देश मे श्री राम की गूंज।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RAM MANDIR PRAN PRATISHTHA 22 JANUARY – राम भक्तों का करीब 500 साल का लंबा इंतजार आज खत्म हो गया है. प्रभु श्रीराम अब अयोध्या में विराजमान हो गए हैं. पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजा अर्चना में शामिल हुए. इस मौके पर पीएम के साथ आरएससए प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की पहली तस्वीर भी सामने आई है.

FOLLOW US ON INSTAGRAM

RAM MANDIR PRAN PRATISHTHA 22 JANUARY – “मंदिर वहीं बना जहां बनाने का हमने संकल्प लिया” –
RAM MANDIR PRAN PRATISHTHA 22 JANUARY

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने राम भक्तों को भी संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे राम आ गए हैं. अब रामलला टेंट में नहीं रहेंगे, बल्कि अब वो एक भव्य मंदिर में रहेंगे. इस मौके पर सीएम योगी ने भी आम जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मंदिर वहीं बना है, जहां इसे बनाने का हमने संकल्प लिया था.

Also read – छःग गवर्नर ने प्रदेशवासियों से की यह अपील ….प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कही यह बात।

RAM MANDIR PRAN PRATISHTHA 22 JANUARY – बॉलीवुड सितारे भी पहुंचे अयोध्या –
RAM MANDIR PRAN PRATISHTHA 22 JANUARY

इस पावन मौके का साक्षी बनने के लिए सात हजार से ज्यादा वीवीआईपी भी अयोध्या पहुंचे थे. बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित समेत कई सितारे अयोध्या आए. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश के कई राज्यों में आज छुट्टी घोषित कर दी गई थी. वहीं, केंद्र सरकार ने भी आज आधे दिन का अवकाश घोषित किया हुआ है. हालांकि, इस मौके पर कई अस्पताल और आपात सेवाएं सुचारू रूप से ही चल रही हैं.

RAM MANDIR PRAN PRATISHTHA 22 JANUARY – अपने दरबार मे विराजे राम –
RAM MANDIR PRAN PRATISHTHA 22 JANUARY

सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पूरा देश राममय हो गया है. रामभक्तों के बीते 500 सालों का लंबा इंतजार खत्म हो गया. भगवान राम अपने दिव्य दरबार में विराजित हो चुके हैं. इससे पहले मंत्रोच्चार और शंखनाद के बीच पीएम मोदी ने रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कर दी. इस कार्यक्रम में पीएम के अलावा, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, आनंद बेन पटेल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मौजूद रहे.

RAM MANDIR PRAN PRATISHTHA 22 JANUARY – पीएम मोदी ने रखा था उपवास –
RAM MANDIR PRAN PRATISHTHA 22 JANUARY

RAM MANDIR PRAN PRATISHTHA 22 JANUARY – 11 दिनों के उपवास से दौरान पीएम मोदी ने जप किया और गाय की पूजा की. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने सिर्फ नारियल पानी पिया और फल खाए. इसके अलावा 11 दिनों तक पीएम मोदी फर्श पर सोए. उन्होंने रामायण से चार राज्यों के 7 मंदिरों में दर्शन-पूजन भी किए. अब प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनका उपवास खुलवाया गया है.

RAM MANDIR PRAN PRATISHTHA 22 JANUARY – स्वामी गोविंददेव ने खुलवाया पीएम मोदी का उपवास –
RAM MANDIR PRAN PRATISHTHA 22 JANUARY

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के 11 दिन पहले अनुष्ठान के दौरान उपवास रखा था. सोमवार को पीएम का उपवास श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेव ने खुलवाया. उन्होनें भगवान राम का चरणामृत एक घूंट पिलाकर व्रत खुलवाया. इस चरणामृत में पांच मुख्य सामग्रियां हैं-दही (दही), दूध, शहद, तुलसी, जल, और घी. पीएम मोदी 12 जनवरी से 11 दिनों के उपवास पर थे. स्वामी गोविंददेव ने कहा कि हम लोगों ने पीएम मोदी को सिर्फ तीन दिन का व्रत रखने को बोला था, लेकिन उन्होंने 11 दिन का त्याग किया.

RAM MANDIR PRAN PRATISHTHA 22 JANUARY – पीएम मोदी ने रामलला की मूर्ति का किया अनावरण –
RAM MANDIR PRAN PRATISHTHA 22 JANUARY

सोमवार दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चांदी का छत्र लेकर राम मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे. उन्होंने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की मूर्ति का अनावरण किया. रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की शुरुआत मंगल ध्वनि के बीच हुई. यह समारोह शंखनाद और हेलीकॉप्टर द्वारा मंदिर पर फूलों की वर्षा के बीच पूरा हुआ. भारत समेत दुनिया की नजरें प्राण प्रतिष्ठा की ऐतिहासिक घड़ी पर टिकी रहीं.

RAM MANDIR PRAN PRATISHTHA 22 JANUARY – पीएम मोदी का सम्बोधन –
RAM MANDIR PRAN PRATISHTHA 22 JANUARY

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं आज प्रभु श्रीराम से क्षमा याचना भी करता हूं। हमारे पुरुषार्थ, त्याग और तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक ये कार्य कर नहीं पाए। आज वो कमी पूरी हुई है। मुझे विश्वास है कि प्रभु राम आज हमें अवश्य क्षमा करेंगे। भारत के संविधान की पहली प्रति में भगवान राम विराजमान हैं। संविधान के अस्तित्व में आने के बाद भी दशकों तक प्रभु श्रीराम के अस्तित्व को लेकर कानूनी लड़ाई चली। मैं आभार व्यक्त करूंगा भारत की न्यायपालिका का, जिसने न्याय की लाज रख ली। न्याय के पर्याय प्रभु राम का मंदिर भी न्यायबद्ध…

RAM MANDIR PRAN PRATISHTHA 22 JANUARY – सीएम योगी का सम्बोधन-
RAM MANDIR PRAN PRATISHTHA 22 JANUARY

सीएम योगी ने प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की सभी को बधाई दी। इस दौरान योगी ने कहा कि 500 साल बाद मन भावुक हुआ है। योगी ने कहा कि भावों को प्रकट करने के लिए शब्द नहीं है। योगी ने कहा कि आज के दिन पूरा राष्ट्र राममय हो चुका है। बोले इस दिन की प्रतिक्षा में 5 सदी बीत गई। उन्होंने कहा कि बहुसंख्यक समाज ने एक लंबी लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि रामलला की अलौकिक छवि है। मंदिर वहीं बना है, जहां संकल्प लिया गया था।

RAM MANDIR PRAN PRATISHTHA 22 JANUARY – अयोध्या की गलियों में गोलियों की गड़गड़ाहट नही होगी –

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या स्थित राम मंदिर के मंच से नई अयोध्या के विकास कार्यों के बारे में बात की। इसके बाद उन्होंने अयोध्या के लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था पर भी बात की। वे बोले कि, ‘निश्चिंत रहिए! रामकृपा से अब कभी कोई भी अयोध्या की परिक्रमा में बाधक नहीं बन पाएगा। अयोध्या की गलियों में गोलियों की गड़गड़ाहट नहीं होगी। कर्फ्यू नहीं लगेगा।

RAM MANDIR PRAN PRATISHTHA 22 JANUARY – अपितु राम नाम संकीर्तन से गुंजायमान होगी।’ सीएम योगी ने राम मंदिर परिसर से नई अयोध्या की एक झलक भी दिखाई। उन्होंने कहा कि, ‘आज यहां राम जी की पैड़ी, नया घाट, गुप्तार घाट, ब्रम्हकुंड, आदि विभिन्न कुंडों के कायाकल्प, संरक्षण, संचालन और रखरखाव का कार्य हो रहा है।

रामायण परंपरा की ‘कल्चरल मैपिंग’ कराई जा रही है, राम वन गमन पथ पर रामायण वीथिकाओं का निर्माण हो रहा है। नई अयोध्या पूरे विश्व के सनातन आस्थावानों, संतों, पर्यटकों, शोधार्थियों, जिज्ञासुओं के लिए प्रमुख केंद्र बनने की ओर अग्रसर है। यह एक नगर या तीर्थ भर का विकास नहीं है, यह उस विश्वास की विजय है, जिसे ‘सत्यमेव जयते’ के रूप में भारत के राजचिह्न में अंगीकार किया गया है। यह लोकआस्था- जन विश्वास की विजय है। भारत के गौरव की पुनरप्रतिष्ठा है।’

RAM MANDIR PRAN PRATISHTHA 22 JANUARY – मोहन भागवत का सम्बोधन –
RAM MANDIR PRAN PRATISHTHA 22 JANUARY

RAM MANDIR PRAN PRATISHTHA 22 JANUARY – राम मंदिर, अयोध्या में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान भव्य समारोह के बाद पूरा हुआ. अनुष्ठान पूरा होने के बाद मंदिर परिसर में आयोजित समारोह को पीएम मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख मोहन भागवत ने संबोधित किया. इस अवसर पर संबोधित करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, ‘आज 500 वर्षों बाद रामलला यहां लौटे हैं और जिनके प्रयासों से हम आज का यह स्वर्ण दिन देख रहे हैं उन्हें हम कोटि-कोटि नमन करते हैं. इस युग में राम लला के यहां वापस आने का इतिहास जो कोई भी श्रवण करेगा उसके सारे दुख-दर्द मिट जाएंगे, इतना इस इतिहास में सामर्थ्य है.’