PM MODI – आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस्तर में रैली को किया सम्बोधित …विपक्ष पर जमकर साधा निशाना।

Spread the love

PM MODI – आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस्तर में रैली को किया सम्बोधित …विपक्ष पर जमकर साधा निशाना।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बस्तर में रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा,’आने वाले 5 साल भी फ्री राशन की स्कीम चलती रहेगी। ताकी गरीबों का पैसा बचता रहे।’

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

PM MODI – “मोदी ने कांग्रेस की लूट की पूरी व्यवस्था को खत्म किया” –
PM MODI

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा,’कांग्रेस की सरकार के समय भ्रष्टाचार ही देश की पहचान बन गई थी। भ्रष्टाचार से सबसे ज्यादा नुकसान गरीब का होता है। क्योंकि इसमें गरीब का हक ही मारा जाता है। कांग्रेस की सरकार में दिल्ली से एक रुपए निकलता था और सिर्फ 15 पैसे ही गांव तक पहुंचते थे। यह मैं नहीं कह रहा हूं कांग्रेस के प्रधानमंत्री ने ही कहा था। कांग्रेस को बताना चाहिए कि वह कौन सा पंजा था, जो 85 पैसे मार लेता था। मोदी ने कांग्रेस की लूट की पूरी व्यवस्था को खत्म कर दिया है।’

Also read – एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने टर्मिनल मैनेजर, ड्यूटी ऑफिसर, जूनियर ऑफिसर समेत 247 पदों पर निकाली भर्ती …देखें अधिसूचना।

PM MODI – “मोदी गरीब का बेटा है, सिर ऊंचा रखकर के चलता है” –
PM MODI

PM MODI ने उद्बोधन के दौरान कहा कि विपक्ष के करतूतों का खुलासा किया जा रहा है। युवाओं के साथ जिन्होंने ने गलत किया है उनकी जांच की जा रही है। लेकिन गुस्से में वे लोग मुझे मारने की धमकी दे रहे हैं। मोदी गरीब का बेटा है सिर ऊंचा ऱखकर के चलता है। किसी के धमकियों से डरने वाला नही। मेरी रक्षा आप (देशवासी करेंगे)।साथ ही गरीबों के मुद्दे को लेकर कहा कि गरीबों के हक मारने वालों के खिलाफ सभी को एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की ज़रूरत है।