PAYTM – पेटीएम पेमेंट बैंक के अध्यक्ष पद व बोर्ड से विजय शेखर शर्मा ने दिया इस्तीफा ….अब ये होंगे नए अध्यक्ष।
PAYTM – पिछले एक महीने से आर्थिक गड़बड़ी को लेकर विवादों में चल रहे पेटीएम के अध्यक्ष विजय शेखर शर्मा ने आखिरकार इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि विजय शेखर शर्मा ने भारतीय रिजर्व बैंक के एक्शन के बाद अपना इस्तीफा दिया है। इसके साथ ही विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट बैंक के बोर्ड से भी इस्तीफा दे दिया है।
PAYTM – बोर्ड का हुआ पुनर्गठन –
पेटीएम के रेगुलेटरी फाइलिंग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 26 फरवरी पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) के बोर्ड से पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने रिजाइन कर दिया है। जिसके बाद अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक के नए चेयरमैन की नियुक्ति के लिए भी कंपनी द्वारा पुनर्गठन की कार्रवाई भी जल्द की गई। जिसके बाद कंपनी द्वारा नया बोर्ड भी तैयार कर लिया गया है। आपको बता दें की काफी समय से पेटीएम चर्चा का विषय बना हुआ है।
PAYTM – ये होंगे नए अध्यक्ष –
विजय शेखर शर्मा के इस्तीफे बाद पेटीएम पेमेंट बैंक के बोर्ड का पुनर्गठन भी किया गया है. जिसमें कई नए चेहरे शामिल किए गए हैं. अब सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवासन श्रीधर बोर्ड के सदस्य होंगे. इसके अलावा रिटायर्ड IAS देबेंद्रनाथ सारंगी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अशोक कुमार गर्ग और रिटायर्ड IAS रजनी सेखरी सिब्बल बोर्ड के सदस्य होंगे।
Also read – दिन-प्रतिदिन शहर में बढ़ते हुड़दंग को नियंत्रित करने गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ ने एसपी को सौंपा ज्ञापन।
आरबीआई की कार्रवाई से पेटीएम में उथल-पुथल –
आरबीआई ने पेटीएम की यूपीआई सेवा को बरकरार रखने के लिए एनपीसीआई से जरूरी कदम उठाने को कहा है। केंद्रीय बैंक ने एनपीसीआई को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा था कि पेटीएम ऐप से सर्विस बरकरार रहे।
इसके लिए एनपीसीआई पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर हाई वॉल्यूम के यूपीआई ट्रांजेक्शन्स की क्षमता रखने वाले बैंकों के सर्टिफिकेशन की सुविधा प्रदान करे। RBI ने डिजिटल पेमेंट का ऑपरेशन देखने वाली संस्था NPCI से कहा है कि पेटीएम हैंडल दूसरे नये बैंको में माइग्रेट किया जाए। आरबीआई ने कहा है कि UPI हैंडल का माइग्रेशन केवल उन ग्राहकों और मर्चेंट के लिए होगा, जिनका यूपीआई हैंडल पेटीएम पेमेंट बैंक से लिंक है। RBI के इस कदम से पेटीएम पेमेंट बैंक के उन ग्राहकों और मर्चेंट को राहत मिलेगी, जिनका यूपीआई पेटीएम पेमेंट बैंक से लिंक है।