PANDIT DHIRENDRA SHASTRI IN RAIPUR – बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं धीरेंद्र कुमार शास्त्री 23 से 27 जनवरी तक राजधानी रायपुर में सुनाएंगे हनुमंत कथा।
PANDIT DHIRENDRA SHASTRI IN RAIPUR – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक साल बाद फिर से मंगलवार से बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कुमार शास्त्री हनुमंत कथा सुनाएंगे। दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक कथा सुनाई जाएगी। कोटा रोड गुढ़ियारी स्थित विवेकानंद विद्यापीठ के सामने बाबा का दिव्य दरबार लगेगा। कार्यक्रम का आयोजन एक्स आर्मी फाउंडेशन और समाजसेवी बसंत अग्रवाल की ओर से किया जा रहा है।
PANDIT DHIRENDRA SHASTRI IN RAIPUR – दीप जलाकर परशुराम का हुआ स्वागत –
कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर आयोजन स्थल पर 11 लाख 11 हजार 11 सौ दीप जलाकर प्रभुराम का स्वागत किया गया। इसमें शामिल होने के लिए रायपुर के कोने-कोने से लोग पहुंचे। सभी ने दीप जलाकर भगवान राम का स्वागत किया। रामोत्सव मनाया। इस दीपोत्सव को रिकॉर्ड में भी शामिल कराने की तैयारी चल रही है। इस दौरान भव्य आतिशबाजी भी की गई। भव्य आतिशबाजी को हर कोई देखते ही रह गए।
Also read – आईसीसी ने टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2023 का किया ऐलान …..इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान।
PANDIT DHIRENDRA SHASTRI IN RAIPUR – अर्जी लगवाने लगी लोगों की भीड़ –
बाबा के दरबार में अर्जी लगाने छत्तीसगढ़ समेत दूसरे राज्यों से भी लोग रायपुर पहुंच चुके हैं। कई छत्तीसगढ़ बीती रात को ही पंडाल में बिस्तर लगाकर बाबा का इंतजार कर रहे हैं। अपनी अर्जी लगाने दरबार में डेरा डाले हुए हैं। दरबार में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा, यूपी, बिहार आदि राज्यों के श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं।
PANDIT DHIRENDRA SHASTRI IN RAIPUR – 23 से 27 जनवरी तक लगेगा दरबार –
23 से 27 जनवरी तक बाबा का दिव्य दरबार लगेगा। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी होगा। इस कथा में सैकड़ों परिवारों की घर वापसी, भारतीय सैनिकों का सम्मान और पं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की उपस्थिति में निर्धन कन्याओं का विवाह समिति के विख्यात पंडितों की ओर से हिन्दू रीति-रिवाज वैदिक परंपरा अनुसार कराया जाएगा।