MOCK DRILL IN INDIA – देशभर में संभावित खतरे को देखते हुए आज सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मॉक ड्रिल आयोजित करने का गृह मंत्रालय का निर्देश।

Spread the love

MOCK DRILL IN INDIA – देशभर में संभावित खतरे को देखते हुए आज सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मॉक ड्रिल आयोजित करने का गृह मंत्रालय का निर्देश।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश में उभरते “नए और जटिल खतरों” तथा पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को बुधवार, 7 मई को मॉक ड्रिल (आपातकालीन अभ्यास) आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

MOCK DRILL IN INDIA – नागरिकों को आपात स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने के उपायों पर दिया जाएगा ध्यान –

MOCK DRILL IN INDIA

गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, यह मॉक ड्रिल नागरिक सुरक्षा की तैयारियों को परखने और मजबूत करने के लिए की जा रही है। इस अभ्यास में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरनों का संचालन, आम नागरिकों एवं विद्यार्थियों को सिविल डिफेंस की जरूरी तकनीकों का प्रशिक्षण, और आपात स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने के उपायों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, बिजली बंदी (ब्लैकआउट) का अभ्यास भी किया जाएगा, जिससे संभावित हवाई हमलों के दौरान दृश्यता को कम कर सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

MOCK DRILL IN INDIA – देश के कुल 259 जिलों में होगा मॉक ड्रिल –

इस राष्ट्रव्यापी अभ्यास में 35 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के कुल 259 जिलों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। गृह मंत्रालय ने सभी संबंधित एजेंसियों से कहा है कि वे इस मॉक ड्रिल को गंभीरता से लेते हुए व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि नागरिक किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहें।

Also read – सरगुजा जिला कलेक्टर विलास भोसकर ने पीडीएस दुकान का किया औचक निरीक्षण, हितग्राहियों से लिया फीडबैक।

Leave a Comment