MANENDRAGARH NEWS – एमसीबी के कोटाडोल तहसील में बगैर अनुमति ठेकेदारों ने काटे सैकड़ों फलदार वृक्ष… तहसीलदार ने पटवारियों को दिए जांच के आदेश।

Spread the love

MANENDRAGARH NEWS – एमसीबी के कोटाडोल तहसील में बगैर अनुमति ठेकेदारों ने काटे सैकड़ों फलदार वृक्ष… तहसीलदार ने पटवारियों को दिए जांच के आदेश।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के कोटाडोल तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत राम्पा, कमर्जी, नेरूआ सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में फलदार वृक्षों की अवैध कटाई बेरोकटोक जारी है। जानकारी के अनुसार, आम, महुआ और जामुन जैसे सैकड़ों फलदार पेड़ों को ठेकेदारों द्वारा बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के काटा जा रहा है।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

MANENDRAGARH NEWS – किसानों को मात्र 500, 1000 रुपए रुपए देकर उनकी जमीन में लगे पेड़ काटे जा रहे हैं –

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह कटाई पूरी तरह से अवैध है, क्योंकि न तो राजस्व विभाग से अनुमति ली गई है और न ही वन विभाग की कोई स्वीकृति प्राप्त की गई है। ठेकेदार इन पेड़ों को काटने के बाद किसानों को मात्र ₹500 से ₹1000 तक की मामूली राशि दे रहे हैं।

MANENDRAGARH NEWS

MANENDRAGARH NEWS बताया जा रहा है कि काटे गए पेड़ों की लकड़ियाँ ट्रकों में भरकर उत्तर प्रदेश भेजी जा रही हैं। दिन के समय मशीनों की मदद से पेड़ काटे जाते हैं और रात के अंधेरे में लकड़ी को ट्रकों में लोड कर अन्य राज्यों में भेजा जा रहा है।

MANENDRAGARH NEWS – पटवारियों को जांच का दिया आदेश –

ग्राम पंचायत नेरुआ के आश्रित ग्राम करचा के एक निवासी ने बताया कि उनके खेत में पांच आम और एक जामुन का पेड़ था, जिसे ठेकेदारों ने काट दिया और इसके बदले उन्हें केवल ₹5000 की राशि दी गई। मामला सामने आने के बाद कोटाडोल के तहसीलदार ने कहा है कि संबंधित लोगों ने पेड़ काटने की कोई अनुमति नहीं ली है। उन्होंने हल्का पटवारी को मौके पर भेजकर जांच करने का आदेश दिया है।

Also read – रात के सन्नाटे में अम्बिकापुर में चोरों का आतंक, शहर के बीचों-बीच चार दुकानों में चोरी की वारदात… सीसीटीवी में तीन संदिग्ध कैद।

Leave a Comment