MADHESHWAR HILLS JASHPUR – विश्व का सबसे बड़ा प्राकृतिक शिवलिंग, छत्तीसगढ़ को मिली ऐतिहासिक पहचान.. गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ मधेश्वर पहाड़।

Spread the love

MADHESHWAR HILLS JASHPUR – विश्व का सबसे बड़ा प्राकृतिक शिवलिंग, छत्तीसगढ़ को मिली ऐतिहासिक पहचान.. गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ मधेश्वर पहाड़।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में स्थित मधेश्वर पहाड़ को शिवलिंग की विश्व की सबसे बड़ी प्राकृतिक प्रतिकृति के रूप में मान्यता मिली है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान मिला है। रिकॉर्ड बुक में ’लार्जेस्ट नेचुरल फैक्सिमिली ऑफ शिवलिंग’ के रूप में मधेश्वर पहाड़ को दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि के लिए प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए इसे प्रदेश के पर्यटन की उपलब्धियों में एक नया आयाम बताया।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

MADHESHWAR HILLS JASHPUR – गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ मधेश्वर पहाड़ –

MADHESHWAR HILLS JASHPUR

गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधि श्रीमती हेमल शर्मा और श्री अमित सोनी ने मुख्यमंत्री श्री साय से आज मंत्रालय स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें वर्ल्ड रिकार्ड का सर्टिफिकेट सौंपा। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े उपस्थित थीं।

MADHESHWAR HILLS JASHPUR – वेबसाइट में शामिल होने वाला जशपुर छत्तीसगढ़ का पहला जिला –

उल्लेखनीय है कि हाल ही में पर्यटकों के बीच लोकप्रिय पर्यटन वेबसाईट https://www.easemytrip.com में जशपुर जिले को शामिल किया गया है। इसके बाद जिले के लिए यह एक और बड़ी उपलब्धि है। इस वेबसाइट में शामिल होने वाला जशपुर छत्तीसगढ़ का पहला जिला है, इससे पर्यटन प्रेमियों को जशपुर के नैसर्गिक स्थलों की जानकारी आसानी से उपलब्ध होगी तथा पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।

MADHESHWAR HILLS JASHPUR – प्रकृति और आस्था का संगम,पर्यटन और रोमांच का केंद्र –

MADHESHWAR HILLS JASHPUR

MADHESHWAR HILLS JASHPUR – जशपुर जिले के कुनकुरी ब्लॉक में मयाली गांव से 35 किलोमीटर दूर स्थित मधेश्वर पहाड़, शिवलिंग के आकार की अपनी अद्भुत प्राकृतिक संरचना के लिए प्रसिद्ध है। यह स्थान लोगों की धार्मिक आस्था का केंद्र है, जहाँ स्थानीय ग्रामीण इसे विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग के रूप में पूजते हैं। मधेश्वर पहाड़ न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह पर्वतारोहण और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए भी लोकप्रिय होता जा रहा है। यहाँ हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं और प्रकृति के साथ जुड़ने का अनुभव करते हैं। जशपुर जिले में पर्यटन और रोमांचक खेलों के विकास की असीम संभावनाएँ मौजूद हैं।

Also read – जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला कलेक्टर ने स्कूलों के समय में किया बदलाव.. दो पालियों में संचालित होगी कक्षाएं।

Leave a Comment