LOK SABHA ELECTION – कांग्रेस ने जारी किया लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट …सरगुजा सीट से इन्हें मिला टिकट।
लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए राजनीतिक पार्टियों द्वारा प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जा रही है सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज का नाम पूर्व में घोषित किया गया था जिसके बाद अब यानी 26 मार्च को कांग्रेस द्वारा शशी सिंह के नाम पर मुहर लगाया गया है।
LOK SABHA ELECTION – शशि सिंह के नाम पर शशि सिंह के नाम पर लगाया मुहर –
कांग्रेस ने LOK SABHA ELECTION के उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 5 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। इनमें 4 उम्मीदवार छत्तीसगढ़ से और एक तमिलनाडु से है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की सरगुजा सीट से शशि सिंह को टिकट दिया है। उनका मुकाबला बीजेपी के चिंतामणि महाराज से होगा।
रायगढ़ लोकसभा सीट से डॉ. मेनका देवी सिंह को प्रत्याशी बनाया है। उनके सामने बीजेपी के राधेश्याम राठिया मैदान में हैं। बिलासपुर सीट से देवेंद्र सिंह यादव को बीजेपी के तोखन साहू के सामने उतारा गया है। कांकेर सीट से बिरेश ठाकुर को चुनावी समर में उतारा है। उनका मुकाबला बीजेपी के भोजराग नाग से होगा। तमिलनाडु की मयिलादुथुराई सीट से आर. सुधा को टिकट दिया गया है।
LOK SABHA ELECTION – युवा चेहरा को कांग्रेस ने दिया मौका –
युवा चेहरा होने के कारण कार्यकर्ताओं में उत्साह है इसका लाभ मिल सकता है। नया चेहरा होने के कारण कोई नकारात्मक छवि नहीं है। पूर्व मंत्री पिता स्व तुलेश्वर सिंह का सूरजपुर जिले में रहे प्रभाव का लाभ मिलेगा।गोंड़ जनजाति की होने का लाभ भी मिलेगा।लोकसभा क्षेत्र में गोंड़ जनजाति के मतदाताओं की संख्या अधिक है। भाजपा ने कंवर जनजाति के चिंतामणि महराज को मैदान में उतारा है जो लोकसभा क्षेत्र में दूसरी बड़ी जनजाति है।