LOK SABHA ELECTION – एनडीए की मीटिंग में इस दिग्गज नेता के नाम पर पीएम बनने लगी मुहर …सम्भावित 8 जून को ले सकते हैं शपथ।
लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम लगभग चौंकाने वाला रहा जहां बीते साल से भारतीय जनता पार्टी थोड़ी लड़खड़ाती हुई दिखी मगर एनडीए के सहारे बहुमत प्राप्त हुई है वही आज यानी 5 जून के शाम एनडीए की मीटिंग में श्री नरेंद्र मोदी के नाम पर अगले प्रधानमंत्री के लिए फिर मुहर लग गई है।
LOK SABHA ELECTION – नीतीश-नायडू साथ, एनडीए की सरकार पक्की –
लोकसभा चुनाव 2024 के जारी 4 जून को परिणाम के बाद नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू के भाजपा से अलग होने की खबरें, वहीं विपक्ष में जुड़ने की लगातार अफवाहें हो रही थी। इसी बीच आज 5 जून के शाम एनडीए की बैठक में सारी चीजें स्पष्ट हो चुकी है और निर्णय नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने का लिया गया है।
LOK SABHA ELECTION – पीएम मोदी तीसरी बार बनेंगे देश के पीएम –
लोकसभा चुनाव 2024 काफी टक्कर का रहा जहां शुरुआती रुझानों के जैसा ही अंतिम तक परिणाम देखने को मिला। भाजपा के कई दिग्गज नेता जीत हासिल करने में कामयाब रहे लेकिन विपक्ष ने भी अपने जोर-शोर लगाकर चुनाव में एक अलग तरीके से रूप दिखाया। लगभग 290 सीटों पर एनडीए और 234 सीटों पर इंडी गठबंधन रहा। बहराल अंतिम में एनडीए की सरकार बनी और प्रधानमंत्री पद की शपथ के लिए नरेंद्र मोदी एक बार फिर चुने गए हैं।
आज 5 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति को अपने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया है। वही सूत्रों के मुताबिक 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।