– आंकड़ों के हिसाब से एनडीए की बन रही सरकार …नरेन्द्र मोदी लेंगे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ।
4 जून 2024 इतिहास के मुख्य पन्नों में लिखा जाने वाला दिन। लोकसभा चुनाव 2024 के अहम दिवस के दिन राजनीतिक गलियारों में काफी उठा पटक के बीच में आखिरकार एनडीए के पक्ष में फैसला आया। जहां प्रधानमंत्री की नरेंद्र मोदी पुनः शपथ लेंगे।
LOK SABHA ELECTION – 64 करोड़ वोटों का आया फैसला –
सात चरणों में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव 2024 के बाद आज 4 जून को सुबह 8:00 बजे से देश के 543 लोकसभा सीटों का फैसला सामने आया। जहां एग्जिट पोल के विपरीत में परिणाम देखने को मिला 400 पार के नारे के साथ उतरी भाजपा व एनडीए 300 पार भी नहीं कर सकी जहां विपक्ष काफी मजबूती से इस बार चुनाव में उतरा मगर जीत की बहुमत नही बना सका और एनडीए की लगातार तीसरी बार जीत हुई।
LOK SABHA ELECTION – पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की लेंगे शपथ –
लोकसभा चुनाव 2024 काफी टक्कर का रहा जहां शुरुआती रुझानों के जैसा ही अंतिम तक परिणाम देखने को मिला। भाजपा के कई दिग्गज नेता जीत हासिल करने में कामयाब रहे लेकिन विपक्ष ने भी अपने जोर-शोर लगाकर चुनाव में एक अलग तरीके से रूप दिखाया। लगभग 290 सीटों पर एनडीए और 234 सीटों पर इंडी गठबंधन रहा। बहराल अंतिम में एनडीए की सरकार बनी और प्रधानमंत्री पद की शपथ के लिए नरेंद्र मोदी एक बार फिर चुने गए हैं।