KUDARGARH MAHOTSAV 2025 – भक्ति और संस्कृति का संगम, तीन दिवसीय कुदरगढ़ महोत्सव का भव्य शुभारंभ आज… बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल और पलाश मुच्छल देंगे शानदार प्रस्तुति।
चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर सूरजपुर जिले में स्थित मां बागेश्वरी धाम, कुदरगढ़ में आज से भव्य तीन दिवसीय कुदरगढ़ महोत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है। इस महोत्सव में न केवल स्थानीय लोक कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे, बल्कि बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति से चार चांद लगाएंगे।
KUDARGARH MAHOTSAV 2025 – महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मुख्य अतिथि के रूप में होंगी उपस्थित –

बता दें कि तीन दिवसीय कुदरगढ़ महोत्सव का शुभारंभ आज, यानी 2 अप्रैल को, भव्य आयोजन के साथ होगा। इस अवसर पर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। महोत्सव का उद्घाटन लोक न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा की अध्यक्षता में किया जाएगा, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष चन्द्रमणि पैकरा, ओड़गी जनपद अध्यक्ष इन्द्रमणि पैकरा, सरपंच रामेश्वर प्रसाद बंछोर, अन्य जनप्रतिनिधि, लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ के आजीवन सदस्य और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।
KUDARGARH MAHOTSAV 2025 – लोक कलाकारों के अतिरिक्त बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर भी देंगे प्रस्तुति –

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रंगारंग झलक देखने को मिलेगी। लोक कलाकारों के साथ-साथ बॉलीवुड के चर्चित कलाकार भी इस महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देंगे, जिससे यह आयोजन और भी खास बन जाएगा। शुभारंभ के दिन, 2 अप्रैल को, सुप्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका पलक मुच्छल और पलाश मुच्छल अपनी मधुर गायकी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। वहीं, सरगुजिहा लोक गायक पंडित लल्लू राज पारंपरिक लोकगीतों के माध्यम से माता रानी की स्तुति करेंगे, साथ ही अन्य लोक कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।
KUDARGARH MAHOTSAV 2025 – दूसरे दिन पद्मश्री अनुज शर्मा अपने भजनों से भक्तिमय माहौल बनाएंगे –
तीन दिवसीय कुदरगढ़ महोत्सव की तैयारियाँ व्यापक स्तर पर की गई हैं। कार्यक्रम स्थल पर पुलिस प्रशासन की सतर्क निगरानी रहेगी, जिससे आयोजन में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी सुनिश्चित की गई है। महोत्सव के दूसरे दिन, 3 अप्रैल को, पद्मश्री अनुज शर्मा अपने भजनों से भक्तिमय माहौल बनाएंगे, वहीं छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक गायिका आरु साहू और नितेश मित्तल अपनी प्रस्तुति देंगे।

महोत्सव के अंतिम दिन, 4 अप्रैल को, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय समापन समारोह में शामिल होंगे। इस प्रकार, यह तीन दिवसीय कुदरगढ़ महोत्सव न केवल सूरजपुर जिले के लिए, बल्कि आसपास के जिलों के श्रद्धालुओं और सांस्कृतिक प्रेमियों के लिए भी एक अविस्मरणीय आयोजन साबित होगा।
Also read – क्या आप जानते हैं GOOGLE GEMINI की मदद से भी आप फ्री में तैयार कर सकते हैं घिबली स्टाइल फोटो … जानिए कैसे।