JEE MAIN EXAM – एनटीए ने जारी किया 8, 9 और 12 अप्रैल को वोले वाले इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड।
एनटीए ने 08, 09 और 12 अप्रैल को होने वाली जेईई मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। संबंधित उम्मीदवार नीचे बताए तरीके से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
JEE MAIN EXAM – वेबसाइट पर जाकर करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –
एनटीए ने 8, 9 और 12 अप्रैल को होने वाली इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। जिन परीक्षार्थियों का एग्जाम 8, 9 और 12 अप्रैल को है, वे अपने एडमिट कार्ड jeemain.nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
इससे पहले 4, 5 और 6 अप्रैल को प्रस्तावित जेईई मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। आपको बता दें कि जेईई मेन परीक्षा आज 4 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। पेपर 1 (बीई/बीटेक) के लिए परीक्षा 4 अप्रैल से 9 अप्रैल तक हरेक दिन दो शिफ्टों में और पेपर 2 (बी आर्क/ बीप्लानिंग) के लिए 12 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। जेईई मेन कंप्यूटर आधारित परीक्षा 297 शहरों के 544 केंद्रों पर आयोजित की जा रहा है। सेशन-2 के लिए कुल 12.57 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है जिनमें से 75 फीसदी पहले ही जनवरी सत्र में बैठ चुके हैं।
Also read – छःग के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेश के लिए इस तारीख से आवेदन मिलने हो जाएंगे शुरू।
JEE MAIN EXAM – इन बिंदुओं पर विशेष ध्यान –
इन बातों का विद्यार्थी रखे विशेष ध्यान-
◆ विद्यार्थी को इस प्रारूप में स्वयं के हस्ताक्षर, परीक्षा केन्द्र में परीक्षक के सामने ही करने होंगे।
◆ विद्यार्थी अपने साथ ओरिजनल आईडी प्रूफ, सेल्फ डिक्लेरेशन भरा हुआ प्रवेश पत्र, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो, पानी की पारदर्शी बोतल साथ में लानी होगी।
◆ विद्यार्थियों को आईडी प्रूफ की फोटोकॉपी या मोबाइल से लिए हुए फोटो से एंट्री नहीं दी जाएगी।
◆ विद्यार्थियों को कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट साथ लाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही मोटे सोल के जूते व बड़े बटन वाले वस्त्रों की भी अनुमति नहीं होगी।
◆ विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर रफ कार्य हेतु 6 रफ शीट उपलब्ध करवाई जाएगी।
◆ रफ कार्य हेतु सीट पर नाम व रोल नम्बर लिखकर परीक्षा समाप्त होने पर लौटानी होगी। ऐसा नहीं करने पर उनकी रिस्पांस शीट चेक नहीं की जाएगी।
◆ विद्यार्थी को परीक्षा समाप्त होने पर प्रवेश पत्र और सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म को भी दिए गए नियत स्थान पर छोड़ना होगा।
◆ शारीरिक विकलांग स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए एक घंटा अतिरिक्त दिया जाएगा साथ ही उन्हें स्क्राइब एनटीए द्वारा ही दिया जाएगा।