ICC TEST TEAM OF THE YEAR 2023 – आईसीसी ने टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2023 का किया ऐलान …..इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान।
ICC TEST TEAM OF THE YEAR 2023 – इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार को टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2023 का ऐलान कर दिया है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को पुरुष टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। इलेवन में सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इसका हिस्सा हैं। अश्विन फिलहाल टेस्ट में नंबर वन बॉलर हैं।
ICC TEST TEAM OF THE YEAR 2023 – ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ज्यादा –
टीम में ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा पांच प्लेयर हैं। पैट कमिंस के अलावा, ओपनर उस्मान ख्वाजा, पेसर मिचेल स्टार्क, बल्लेबाज ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी को चुना गया है। कमिंस को आईसीसी की टेस्ट टीम का कप्तान चुना गया है। उनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अपने नाम की थी। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारतीय टीम को मात दी थी।
ICC TEST TEAM OF THE YEAR 2023 – एलेक्स कैरी विकेटकीपर –
वहीं, ख्वाजा ने 2023 में 52.60 की औसत और तीन शतकों के साथ 1210 रन बनाए। उन्हें छोड़कर कोई प्लेयर टेस्ट में पिछले साल एक हजार का आंकड़ा नहीं छू सका। ख्वाजा और कमिंस लगातार दूसरे साल टेस्ट टीम में एंट्री करने में सफले रहे। हेड ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता था। उन्होंने फाइनल में 163 रन की पारी खेली। कैरी को विकेटकीपर नियुक्त किया गया है।
ICC TEST TEAM OF THE YEAR 2023 – इंग्लैंड, न्यूजीलैंड समेत कई टीमो की खिलाड़ी –
टेस्ट टीम में इंग्लैंड के दो जबकि श्रीलंका और न्यूजीलैंड के एक-एक प्लेयर का है। इंग्लैंड की ओर से जो रूट और स्टुअर्ट ब्रॉड हैं। ब्रॉड क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। श्रीलंकाई बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने बतौर ओपनर चुने गए हैं। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन हैं। करुणारत्ने के बल्ले से पिछले साल 608 रन निकले और विलियमसन ने 695 रन बटोरे।
ICC TEST TEAM OF THE YEAR 2023 – इस प्रकार है टीम –
उस्मान ख्वाजा, दिमुथ करुणारत्ने, केन विलियमसन, जो रूट, ट्रेविस हेड, रविंद्र जडेजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), आर अश्विन, मिशेल स्टार्क, स्टुअर्ट ब्रॉड।