HASDEO PROTEST – हसदेव जंगलों की कटाई लगातार जारी ….विरोध कर रहे आदिवासियों के साथ मोदी-साय को कांग्रेस नेता ने लिखा खून से पत्र।

Spread the love

HASDEO PROTEST – हसदेव जंगलों की कटाई लगातार जारी ….विरोध कर रहे आदिवासियों के साथ मोदी-साय को कांग्रेस नेता ने लिखा खून से पत्र।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HASDEO PROTEST – हसदेव के जंगलों की कटाई का मामला एक बार फिर से तुल पकड़ रहा है । सरगुजा के आदिवासी जंगल को बचाने और गैर क़ानूनी स्वीकृति के खिलाफ 670 दिनों से हसदेव बचाओ अभियान चला कर आन्दोलन कर रहे है। इस आंदोलन के समर्थन में कई सामाजिक संगठन और राजनीतिक दल सामने आए है।

FOLLOW US ON INSTAGRAM

HASDEO PROTEST – राहुल गांधी भी इस मार्ग से कर सकते हैं यात्रा –

विपक्ष में रहते हुए भाजपा और अब कांग्रेस पार्टी हसदेव के जंगलों की कटाई के खिलाफ आंदोलन लगातार कर रही है आंदोलन के अगले चरण में राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा भी हसदेव के जंगलो से गुजरने की संभवना है ।

HASDEO PROTEST – मोदी-साय को लिखा खून भरा पत्र –
HASDEO PROTEST

छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिषेक कसार ने हसदेव जंगल में पेड़ों की कटाई को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम विष्णु देव साय को खून से भरा पत्र लिखा है।

Also read – छःग सरकार कराएगी हर साल रामभक्तों को अयोध्या दर्शन ….बुधवार को कैबिनेट द्वारा लिए गए ये दो बड़े फैसले।

सरगुजा संभाग में लगातार हसदेव जंगल में पेड़ों की कटाई को लेकर युवा कांग्रेस विरोध कर रहा था। इस बीच युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिषेक कसार ने खून से पत्र लिखते हुए मोदी सरकार से जंगल कटाई पर रोक लगाने की मांग की है। अभिषेक ने लिखा कि एक तरफ प्रभु श्री राम अयोध्या आ रहे हैं।

HASDEO PROTEST

वहीं दूसरी तरफ उनके ननिहाल को नष्ट किया जा रहा है। मैं अपने खून से पत्र लिखकर आपसे मांग करता हूं कि जिस हसदेव के जंगलों में प्रभु राम ने वनवास काटा उसे अडानी की बुरी नजर से बचाए, उसे काटने से बचाइए। अंत में अभिषेक ने लिखा जागो मोदी सरकार। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय‌ को पत्र लिखते हुए अभिषेक ने लिखा कि आदिवासी होने के नाते आपकी नैतिक जिम्मेदारी है कि आदिवासियों के जल जमीन की रक्षा करना।

मैं इसीलिए अपने खून से चिट्ठी लिखकर आपसे इन मांगों को पूरा करने की अपील करता हूं।‌ युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अभिषेक ने जिन तीन मांगों का जिक्र किया है उनमें फर्जी ग्राम सभा स्वीकृत की जांच कराना, छत्तीसगढ़ को अडानी गढ़ बनने से बचाना‌ और हसदेव के जंगलों की कटाई पर तत्काल रोक लगाना जैसी मांग पत्र लिखकर की है।

HASDEO PROTEST – आदिवासियों के साथ कांग्रेस भी कर रही विरोध –
HASDEO PROTEST

HASDEO PROTEST – हसदेव के जंगल को बचाने के लिए आदिवासियों के साथ कांग्रेस पार्टी आंदोलन कर रही है। सबसे पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव आदिवासियों के इस आंदोलन में खड़े हुए थे। प्रदेश अध्यक्ष ने एक दल बनाकर हसदेव विरोध पर आदिवासियों के विरोध के समर्थन में भेजा।

लगातार युवा कांग्रेस राजधानी रायपुर में हसदेव बचाओ के तहत हस्ताक्षर अभियान चला कर विरोध कर रही है। इस बीच युवा कांग्रेस के अभिषेक कसार ने खून से पत्र लिखकर विरोध किया है। HASDEO PROTEST – कांग्रेस लगातार विरोध करते हुए प्रदेश की मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए कह रही है कि आदिवासियों की साय‌ सरकार जल्द से जल्द कटाई पर रोक लगाए।