HASDEO FOREST – लोगों द्वारा हसदेव अरण्य की कटाई पर विरोध अब भी जारी ….किसान सभा का पांचवां राज्य सम्मेलन सूरजपुर में।
HDEO FOREST – की कटाई से नाराज़ लोगों द्वारा अब भी विरोध जारी है। इसी बीच सूरजपुर में किसान सभा आयोजित कर लोगों द्वारा हसदेव अरण्य को बचाने संकल्प लिया गया। कमिटी बनाकर आगे भी विरोध प्रदर्शन के लिए तैयारियां की जा रही हैं।
HASDEO FOREST – सूरजपुर के कल्याणपुर ग्राम में हुई किसान सभा –
HASDEO FOREST की रक्षा के लिए किसान सभा का पांचवां राज्य सम्मेलन सूरजपुर जिले के कल्याणपुर ग्राम में आयोजित हुआ। सम्मेलन में हसदेव अरण्य कटाई के विरोध में गंभीरता लेने वाले 95 प्रतिनिधियों व पर्यक्षकों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में कामरेड जवाहर सिंह कंवर को अध्यक्ष व कामरेड कपिल देव पैकरा को सचिव चुना गया।
HADEO FOREST – दिल्ली किसान सम्मेलन में हसदेव खनन रोकने किसान उठाएंगे मुद्दा –
HASDEO FOREST सम्मेलन में 14 मार्च को दिल्ली में होने वाली किसान मजदूर महापंचायत के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया। सम्मेलन में हसदेव को खनन व पेड़ कटाई से मुक्त रखने, किसानों के सभी कर्ज माफ करने, स्वामीनाथन आयोग द्वारा प्रदत्त फार्मूले के अनुरूप एसपी का कानून बनाने व पूरे देश में किसानों के हर प्रकार उपज को सरकार द्वारा क्रय करने सिस्टम बनाने, किसानों पर अत्याचार व दमन बंद करने, युवा किसान शुभकरण सिंह को गोली मारने वाले को दंडित करने और उसके परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने और उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का प्रस्ताव पारित किया गया।