GURU GHASIDAS NATIONAL PARK – गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान बना देश का तीसरा बड़ा टाइगर रिजर्व… नोटिफिकेशन जारी।
छत्तीसगढ़ का गुरुघासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व देश का तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व बन गया है। राज्य में अब टाइगर रिजर्व की संख्या चार हो गई है। 2021 में इसे टाइगर रिजर्व घोषित किया गया था, लेकिन विरोध और माइंस के कारण प्रक्रिया रुकी हुई थी। अब विधिवत अधिसूचना जारी कर दी गई है।
GURU GHASIDAS NATIONAL PARK – 1440.57 वर्ग किलोमीटर में फैला यह क्षेत्र –
छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला अभयारण्य को मिलाकर टाइगर रिजर्व बनाने की अधिसूचना जारी की है। 1440.57 वर्ग किलोमीटर में फैला यह क्षेत्र बाघ, तेंदुआ और नीलगाय समेत 32 वन्यजीवों का घर है। टाइगर रिजर्व बनने से राज्य में इनकी संख्या चार हो गई है और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।