GURU GHASIDAS NATIONAL PARK – गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान बना देश का तीसरा बड़ा टाइगर रिजर्व… नोटिफिकेशन जारी।

Spread the love

GURU GHASIDAS NATIONAL PARK – गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान बना देश का तीसरा बड़ा टाइगर रिजर्व… नोटिफिकेशन जारी।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ का गुरुघासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व देश का तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व बन गया है। राज्य में अब टाइगर रिजर्व की संख्या चार हो गई है। 2021 में इसे टाइगर रिजर्व घोषित किया गया था, लेकिन विरोध और माइंस के कारण प्रक्रिया रुकी हुई थी। अब विधिवत अधिसूचना जारी कर दी गई है।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

GURU GHASIDAS NATIONAL PARK – 1440.57 वर्ग किलोमीटर में फैला यह क्षेत्र –

GURU GHASIDAS NATIONAL PARK

छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला अभयारण्य को मिलाकर टाइगर रिजर्व बनाने की अधिसूचना जारी की है। 1440.57 वर्ग किलोमीटर में फैला यह क्षेत्र बाघ, तेंदुआ और नीलगाय समेत 32 वन्यजीवों का घर है। टाइगर रिजर्व बनने से राज्य में इनकी संख्या चार हो गई है और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

Also read – आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर और AAO के कुल 600 रिक्त पदों पर निकली भर्ती… इस तारीख तक करें आवेदन।

Leave a Comment