GHIBLI STYLE IMAGE – इन 5 एप्लीकेशन के जरिए आप बना सकते हैं फ्री में घिबली स्टाइल फोटो… यहां देखें।

Spread the love

GHIBLI STYLE IMAGE – इन 5 एप्लीकेशन के जरिए आप बना सकते हैं फ्री में घिबली स्टाइल फोटो… यहां देखें।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

घिबली स्टाइल फोटो का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है, खासकर सोशल मीडिया पर। लोग अपने पसंदीदा कैरेक्टर्स, पर्सनलाइज्ड अवतार और फैन आर्ट को इस स्टाइल में बदलने के लिए विभिन्न AI टूल्स का उपयोग कर रहे हैं। यहां हम आपको बताएंगे ऐसे पांच एप्लिकेशन जहां फ्री में आप घिबली इमेज तैयार कर सकते हैं वो भी एकदम आसानी से।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

GHIBLI STYLE IMAGE – इन पांच ऐप्स से तैयार करें घिबली फोटो –

GHIBLI STYLE IMAGE

घिबली-स्टाइल फोटो बनाने के लिए लोग अब कई एआई टूल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। इनमें सबसे लोकप्रिय ChatGPT है, जहां यूजर्स टेक्स्ट-प्रॉम्प्ट देकर खूबसूरत घिबली-स्टाइल इमेज जेनरेट कर सकते हैं। इसके अलावा, Grok AI भी एक बेहतरीन विकल्प है, जो X (Twitter) पर इंटीग्रेटेड है और यूजर्स को सीधे प्लेटफॉर्म पर ही इमेज बनाने की सुविधा देता है। तीसरे नंबर पर Google Gemini आता है। चौथा टूल Craiyon है, जो फ्री में एआई-जनरेटेड आर्ट बनाने की सुविधा देता है। वहीं, पांचवा विकल्प Artbreeder है।

इन सभी प्लेटफॉर्म्स पर आपको सिर्फ एक प्रॉम्प्ट (कमांड) डालनी होगी, और एआई आपकी पसंद की घिबली-स्टाइल फोटो तैयार कर देगा। अगर आप भी इस नए ट्रेंड का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो इन टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Also read – आज “बस्तर के राम” कथा वाचन से गूंजेगा बस्तर, युगकवि व राम कथा वाचक डॉ. कुमार विश्वास की होगी विशेष प्रस्तुति।

Leave a Comment