FOOD MILLETS CAFE KOREA – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद आया कोरिया का मिलेट्स कैफे …इन दिनों चर्चा का बना विषय।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ स्थित कोरिया जिला के मिलेट्स कैफे के बारे में जब से तारीफ की गई है तब से कैसे काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। आइये जानते हैं कैफे के बारे में।
FOOD MILLETS CAFE KOREA – महाराष्ट्र के जलगांव के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने की कैफे की तारीफ –
इन दिनों छःग, कोरिया का मिलेट्स कैफे चर्चा में बना हुआ है। कारण देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को यह कैफे पसंद आया है। उन्होंने महाराष्ट्र के जलगांव में आयोजित कार्यक्रम में इसकी तारीफ की और तालियां भी बजाईं।
FOOD MILLETS CAFE KOREA जिला प्रशासन ने पौष्टिक आहार को लोगों की थाली तक पहुंचाने के उद्देश्य से 10 मई 2023 को इस कैफे की शुरुआत की थी। मिलेट्स से बने व्यंजन जैसे ज्वार, बाजरा, रागी, कुटकी, कोदो और जौ से बने डोसा, चीला, इडली, खीर और गुलाब जामुन जैसे लजीज पकवानों के लिए यह कैफे अब एकमात्र स्थान बन गया है।
Also read – अम्बिकापुर स्थित प्रतीक्षा बस स्टैंड के पीछे निगम की दुकान में खुल सकता है शराब दुकान …विधायक राजेश अग्रवाल ने दिए अधिकारियों को निर्देश।