CHHATTISGARH VYAPAM – जानें एम.सी.ए की किस तारीख को होगी परीक्षा …व्यापम ने जारी किया सम्भावित तिथि।

Spread the love

CHHATTISGARH VYAPAM – जानें एम.सी.ए की किस तारीख को होगी परीक्षा …व्यापम ने जारी किया सम्भावित तिथि।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CHHATTISGARH VYAPAM – छःग में सरकारी नौकरी के लिए युवा काफी उत्सुक हैं एवं अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं।इसी बीच छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने 2024 में होने वाली विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। जिसमे एमसीए जैसे कई अन्य परीक्षाएं शामिल हैं।

FOLLOW US ON INSTAGRAM

CHHATTISGARH VYAPAM – एम.सी.ए की परीक्षा –
CHHATTISGARH VYAPAM

तकनीकी विषय एम.सी.ए परीक्षा की तिथि सामने आई है जहां सम्भावित तिथि 30 मई है। बता दें कि परीक्षा का समय अबतक निश्चित नही किया गया है। जल्द व्यापम के आधिकारिक वेबसाइट पर व्यापम द्वारा समय सम्बन्धी सूचनाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। बहराल व्यापम द्वारा जारी परीक्षा की सूचना से परीक्षार्थियों की तैयारी को आदिम क गम्भीरता मिलेगी।

CHHATTISGARH VYAPAM – इस वेबसाइट पर जारी होगी आगामी सूचना –

उपरोक्त प्रवेश परीक्षाओं हेतु परीक्षा शुल्क के सम्बंध में राज्य शासन से प्राप्त पत्र सचिव, छ.ग. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, द्वारा परीक्षा शुल्क माफ किये जाने के सम्बंध में जारी पत्र क्रमांक एफ 10-2 /2022/एक (1), दिनांक 08 अप्रैल 2022 के अनुसार छ.ग. राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार की परीक्षा शुल्क नहीं लिया जावेगा ।

Also read – पद्मश्री कवि सुरेंद्र दुबे इस दिन मैनपाट महोत्सव में करेंगे शिरकत ….कविताओं से बांधेंगे समां।

इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी व्यापम की वेबसाइट vyapam.egstate.gov.in एवं https://vvapamaar.cgstate.gov.in/ पर उपलब्ध रहेगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक, अंतिम तिथि, त्रुटि सुधार की विधि एवं परीक्षा का समय व्यापम की वेबसाइट पर बाद में घोषित की जायेगी ।