CHHATTISGARH VYAPAM – व्यापम ने किया प्रवेश परीक्षाओं की सम्भावित तिथि घोषित …पीएमटी, बीएड, डीएड समेत कई परीक्षाओं की देखें तिथि।
CHHATTISGARH VYAPAM द्वारा सत्र 2024-25 की प्रवेश परीक्षाओं के तिथि की सूचना जारी कर दी गई है। बीएड, पीएमटी, डीएड समेत कई परीक्षाएं शामिल हैं।
CHHATTISGARH VYAPAM – जारी सूचना में उल्लेख है कि –
शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की संभावित परीक्षा तिथियों के सम्बंध में सूचना
राज्य के विभिन्न व्यावसायिक विषयों में प्रवेश हेतु छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं (पी.ई.टी., पी.पी.एच.टी., पी.पी.टी., प्री.एम.सी.ए., प्री.बी.एड., प्री.डी.एल.एड, प्री. बी.ए.बी.एड./पी.बी.एस.सी.बी.एड., पी.ए.टी./पी.व्ही.टी., बीएससी. (नर्सिंग), पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग) एवं एमएससी (नर्सिंग)) का आयोजन किया जाता है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 की प्रवेश परीक्षाओं हेतु संभावित
तिथियों का विवरण निम्नानुसार है-
CHHATTISGARH VYAPAM – वेबसाइट पर उपलोड विस्तृत जानकारी –
उपरोक्त प्रवेश परीक्षाओं हेतु परीक्षा शुल्क के सम्बंध में राज्य शासन से प्राप्त पत्र सचिव, छ.ग. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, द्वारा परीक्षा शुल्क माफ किये जाने के सम्बंध में जारी पत्र क्रमांक एफ 10-2 /2022/एक (1), दिनांक 08 अप्रैल 2022 के अनुसार छ.ग. राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार की परीक्षा शुल्क नहीं लिया जावेगा ।
CHHATTISGARH VYAPAM इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी व्यापम की वेबसाइट vyapam.egstate.gov.in एवं https://vvapamaar.cgstate.gov.in/ पर उपलब्ध रहेगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक, अंतिम तिथि, त्रुटि सुधार की विधि एवं परीक्षा का समय व्यापम की वेबसाइट पर बाद में घोषित की जायेगी ।