CHHATTISGARH VACANCY – कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर-चांपा की स्थापना में स्टेनोग्राफर, वाहन चालक समेत विभिन्न रिक्त पदों पर निकली भर्ती …इस तारीख तक करें आवेदन।

Spread the love

CHHATTISGARH VACANCY – कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर-चांपा की स्थापना में स्टेनोग्राफर, वाहन चालक समेत विभिन्न रिक्त पदों पर निकली भर्ती …इस तारीख तक करें आवेदन।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CHHATTISGARH VACANCY कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जांजगीर-चाम्पा (छत्तीसगढ़) स्थापना के अंतर्गत रिक्त स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी), स्टेनोग्राफर (हिन्दी), सहायक ग्रेड 03 (साक्ष्य लेखक सहायक अभिलेखापाल, सहायक प्रतिलिपिकार, आदेशिका लेखक, जुनियर नायब नाजिर, सेल अमीन), आकस्मिकता निधि (कलेक्टर दर) पर वेतन पाने वाले कर्मचारी (जलवाहक, चौकीदार, स्वीपर), वाहन चालक एवं कोर्ट मैनेजर के अमला हेतु संविदा के शीघ्रलेखक (स्टेनोग्राफर), लिपिक (क्लर्क), चपरासी (प्यून) के निम्न पदों पर अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों और भारत सरकार द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के अभ्यार्थियों से निर्धारित प्रारुप में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है:-

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

CHHATTISGARH VACANCY – महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दें ध्यान –
CHHATTISGARH VACANCY

पीडीएफ में देखें पूर्ण विवरण

◆ पदों की संख्या में किसी भी समय कमी अथवा वृद्धि की जा सकती है।

◆ जिस श्रेणी में महिला एवं दिव्यांग के पद आरक्षित है, यदि उक्त पद पर उसी श्रेणी के योग्य उम्मीदवार नहीं पाए जाते हैं तो उस श्रेणी के मुक्त पदों से वरीयता के आधार पर चयन किया जाएगा।

◆ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पद केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासी के लिए आरक्षित है, अन्य राज्य के आरक्षित वर्ग के प्राप्त आवेदन अनारक्षित वर्ग के अंतर्गत विचारित किए जाएंगे।

◆ महिलाओं के लिए आरक्षित पद केवल छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी महिला अभ्यार्थियों के लिए लागू है।

◆ भर्ती कार्यवाही आरक्षण एवं रोस्टर के संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के एस. एल.पी. (सी) क्रमांक 19668/2022 में पारित अंतिम आदेश के अध्यधीन होगा ।

Also read – स्वीप सरगुजा के तहत राजीव गांधी पीजी कॉलेज ऑडीटोरियम में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम …युवाओं ने शत-प्रतिशत मतदान करने लिया शपथ।

CHHATTISGARH VACANCY – इस तारीख तक करें आवेदन –

आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारुप में ही प्रस्तुत किए जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र बंद लिफाफे में “आवेदित पद का नाम के पद हेतु आवेदन पत्र लिखा हो, कार्यालय, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर-चाम्पा (छत्तीसगढ़), पिन कोड नंबर 495668 के पते पर व्यक्तिगत रूप से या रजिस्टर्ड पोस्ट / स्पीड पोस्ट/कोरियर द्वारा अंतिम तिथि दिनांक 15.05.2024 संध्या 06:00 के पूर्व भेजे जा सकेंगे।

CHHATTISGARH VACANCY अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। निर्धारित तिथि उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य दस्तावेजों की स्वयं अभिप्रमाणित (Self Attested) प्रति संलग्न करना आवश्यक होगा। विज्ञापन व आवेदन पत्र के प्रारूप की प्रति जिला एवं सत्र न्यायालय, जांजगीर की वेबसाईट https://districts-ecourts-gov-in/janjgir से डाउनलोड की जा सकती है। निर्धारित प्रारुप से भिन्न प्रारुप में प्रस्तुत आवेदन पत्र निरस्त किये जायेंगे।