CHHATTISGARH TEACHER – व्यापम द्वारा जारी किया गया बीएड , डीएलएड परीक्षाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि ….देखें सूचना।
CHHATTISGARH TEACHER – 23 फरवरी को व्यापम द्वारा बीएड, डीएलएड सम्बन्धी परीक्षाओं के आवेदन हेतु सूचना जारी किया गया। आवेदन की अंतिम तिथि 24 मार्च 2024 के पश्चात 27 मार्च तक का समय आवेदन में हुए त्रुटि को सुधारने हेतु दिया गया है। उसके पश्चात सम्भावित परीक्षा की तिथि भी जारी की गई है।
CHHATTISGARH TEACHER – 23 फरवरी को जारी हुई थी सूचना –
रायपुर, दिनांक 23/02/24
क्रमांक / व्यापम /2024/0428
प्री.बी.एड., प्री. डी.एल.एड. एवं प्री.बी.ए.-बी.एड./प्री.बी.एस.सी.-बी.एड. प्रवेश परीक्षा 2024 के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने के सम्बंध में सूचना
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा संचालक, एस.सी.ई.आर.टी., छ.ग., रायपुर का पत्र क्रमांक/शिक्षक शिक्षा/5-23/बी.एड. / प्रवेश/2024-25/462, दिनांक 29.01.2024 एवं पत्र क्र./शिक्षक-शिक्षा/5-14/प्रवेश/2024-25 /460, दिनांक 29.01.2024 द्वारा प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर प्री.बी.एड., प्री. डी.एल.एड. एवं प्री.बी.ए. बी.एड./प्री.बी.एस. सी. बी.एड. प्रवेश परीक्षा 2024 के ऑनलाइन आवेदन देने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
CHHATTISGARH TEACHER – सम्भावित पारीक्षाओं की तिथि हुई जारी –
व्यापम द्वारा जारी सूचना में बीएड, डीएलएड हेतु सम्भावित परीक्षा तिथि 2 जून 2024 है। वहीं प्री.बी.ए बी.एड/ प्री. बी.एस.सी.बी.एड की संभावित परीक्षा तिथि 13 जून 2024 है।
प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती हेतु शिक्षा मंत्री द्वारा भी टेट पारीक्षा जल्द करवाने हेतु निर्देश दिए गए थे। फिलहाल अबतक इससे सम्बंधित खास जानकारी अथवा सूचना जारी नही हुई है। मगर आने वाले कुछ महीनों में तीन वर्ष के अंतराल के बाद टेट की भी परीक्षा होने की पूर्ण संभावनाएं हैं।