CHHATTISGARH NEWS – छत्तीसगढ़ 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल, अनुपस्थित हुए छात्रों के लिए सुनहरा अवसर… इस तारीख से कर सकते हैं आवेदन।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विद्यार्थियों को एक शैक्षणिक सत्र में दो बार मुख्य परीक्षा देने का अवसर प्रदान किया गया है। इसी के तहत वर्ष 2025 के लिए द्वितीय मुख्य परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसमें हाईस्कूल और हायर सेकंडरी के वे सभी विद्यार्थी भाग ले सकते हैं जो प्रथम मुख्य परीक्षा में पंजीकृत थे।
CHHATTISGARH NEWS – 20 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू –

इस परीक्षा में पूरक, अनुत्तीर्ण, उत्तीर्ण (अंक सुधार हेतु) सभी श्रेणी के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन की समयसीमा इस प्रकार है:
सामान्य शुल्क: 20 मई 2025 से 10 जून 2025
विलंब शुल्क: 11 जून 2025 से 20 जून 2025
विशेष विलंब शुल्क: 21 जून 2025 से 30 जून 2025
CHHATTISGARH NEWS – ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं आवेदन –
विद्यार्थी अपने आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भर सकेंगे।
नियमित छात्र-छात्राएँ अपने विद्यालय के माध्यम से तथा केडिट योजना के अंतर्गत पंजीकृत विद्यार्थी अग्रेषण संस्थाओं के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा उन विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर है जो किसी कारणवश प्रथम मुख्य परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके या अपनी योग्यता को और सुधारना चाहते हैं।
Also read – मटका प्रदर्शन से गूंजा पीजी कॉलेज प्रांगण: आज़ाद सेवा संघ का अनोखा विरोध।