CHHATTISGARH NEWS – छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित, आदेश जारी।
छत्तीसगढ़ में इन दिनों तेज धूप और भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। न केवल बड़े लोग परेशान हैं, बल्कि शरीर को झुलसा देने वाली गर्मी का असर बच्चों पर भी साफ़ देखा जा सकता है। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। इसी बीच, भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की घोषणा भी कर दी गई है।
CHHATTISGARH NEWS – 25 अप्रैल से 15 जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी –

प्रदेशभर के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। सरकार ने घोषणा की है कि ग्रीष्मकालीन छुट्टियाँ 25 अप्रैल से 15 जून तक रहेंगी। प्रदेश में लगातार बढ़ती भीषण गर्मी को देखते हुए यह निर्णय छात्रों के हित में लिया गया है। शासन ने यह कदम विद्यार्थियों की सेहत एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उठाया है, जिससे उन्हें गर्मी से राहत मिल सके और वे सुरक्षित रहें।
CHHATTISGARH NEWS – सीएम साय ने एक्स पर बच्चों से धूप से बचने का आग्रह किया –

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक्स पर लिखा कि “प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू को देखते हुए छात्रों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सभी शासकीय एवं गैर शासकीय स्कूलों में 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की गई है।
सभी बच्चों से आग्रह है कि तेज धूप से बचें, भरपूर पानी पिएं, घर पर रहकर रचनात्मक गतिविधियों में भाग लें एवं छुट्टियों का आनंद लें।”