CHHATTISGARH NEWS – छत्तीसगढ़ के कानन पेंडारी जू में सफेद बाघ ‘आकाश’ की मौत, पोस्टमार्टम में हार्ट अटैक की पुष्टि।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित कानन पेंडारी पार्क में रखे गए एक दुर्लभ सफेद बाघ ‘आकाश’ की मृत्यु हो गई। बताया गया है कि सोमवार सुबह जब जू कीपर नियमित सफाई के लिए पहुंचा और उसने बाघ के केज में पानी डाला, तो बाघ में कोई हलचल नहीं हुई। इस पर संदेह होने पर जू कीपर ने तत्काल अधिकारियों को सूचना दी।
CHHATTISGARH NEWS – हार्ट अटैक से हुई सफेद बाघ की मृत्यु –

जानकारी मिलने के बाद कानन पेंडारी के वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. पी.के. चंदन मौके पर पहुंचे और जांच के बाद आकाश को मृत घोषित कर दिया। बाघ की मृत्यु के कारणों की जांच के लिए पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक (हृदयाघात) बताया गया।
CHHATTISGARH NEWS – जू में अब केवल दो सफेद बाघ –
बाघ ‘आकाश’ की मौत के बाद कानन पेंडारी जू में अब केवल दो सफेद बाघ शेष हैं—सिद्धी और ईशा। जानकारी के अनुसार, आकाश और ईशा, बाघिन सिद्धी के शावक थे। बाघ आकाश की असमय मृत्यु ने वन विभाग और पशु प्रेमियों को गहरी पीड़ा पहुंचाई है।