CHHATTISGARH NEWS – रायपुर की ईशा पटेल ने मुद्रा लोन से पाई नई राह, ‘हाउस ऑफ पुचका’ कैफे से रचा इतिहास, पीएम मोदी से साझा की अपनी प्रेरक यात्रा।

Spread the love

CHHATTISGARH NEWS – रायपुर की ईशा पटेल ने मुद्रा लोन से पाई नई राह, ‘हाउस ऑफ पुचका’ कैफे से रचा इतिहास, पीएम मोदी से साझा की अपनी प्रेरक यात्रा।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में देशभर के उन नवाचारशील और सफल उद्यमियों से मुलाकात की, जिन्होंने मुद्रा लोन के माध्यम से अपने अनोखे बिजनेस स्टार्टअप की शुरुआत की है। इस विशेष अवसर पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से युवा महिला उद्यमी ईशा पटेल भी शामिल हुईं।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

CHHATTISGARH NEWS – ईशा ने “हाउस ऑफ पुचका” नामक कैफे की शुरुआत की है –

CHHATTISGARH NEWS

ईशा पटेल ने हाल ही में रायपुर में “हाउस ऑफ पुचका” नामक एक अनूठे गोलगप्पे कैफे की शुरुआत की है, जो अपनी खासियतों और नएपन के चलते शहर में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक डिग्री प्राप्त करने के बाद ईशा मुंबई की एक प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट कंपनी में सालाना 6 लाख रुपए के आकर्षक पैकेज पर कार्यरत थीं।

CHHATTISGARH NEWS

हालांकि, कॉर्पोरेट जीवन की एकरसता और रचनात्मकता की कमी से ऊब चुकीं ईशा ने कुछ अलग और अपने सपनों को साकार करने का निर्णय लिया। उन्होंने रिस्क लेने का साहस दिखाया और अपने दोस्तों व परिवार के सहयोग से खुद का व्यवसाय शुरू करने की ठानी। मुद्रा योजना के तहत 6 लाख रुपए का ऋण लेकर उन्होंने “हाउस ऑफ पुचका” की नींव रखी, जो आज युवा उद्यमिता की एक प्रेरणास्पद मिसाल बन गया है।

CHHATTISGARH NEWS – सीएम साय ने भी वीडियो एक्स पर किया साझा –

CHHATTISGARH NEWS

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान ईशा ने अपनी संघर्षपूर्ण और प्रेरणादायक यात्रा साझा की—कैसे उन्होंने घर के रसोईघर से शुरुआत करते हुए एक सफल कैफे ब्रांड तक का सफर तय किया।

CHHATTISGARH के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर ईशा और प्रधानमंत्री मोदी की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा, “आसमान की कोई सीमा नहीं होती है” यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने राजधानी रायपुर की एक युवा उद्यमी और “हाउस ऑफ पुचका” की संस्थापक से बातचीत की, जिन्होंने घर पर खाना पकाने से लेकर एक सफल कैफे व्यवसाय स्थापित करने तक की अपनी प्रेरक यात्रा साझा की।”

Also read – अमृतधारा जलप्रपात में दर्दनाक हादसा, पिकनिक मनाने गए 2 SECL अधिकारियों की डूबने से मौत।

Leave a Comment