CHHATTISGARH NEWS – नवरात्रि के पहले दिन छत्तीसगढ़ पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, माता कौशल्या की भूमि को किया नमन… अभनपुर-रायपुर रेल सेक्शन पर मेमू ट्रेन सेवा का किया शुभारंभ।
आज छत्तीसगढ़वासियों के लिए एक ऐतिहासिक और खास दिन रहा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार, 30 मार्च को बिलासपुर पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने 33,700 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के लोगों को विकास कार्यों के लिए बधाई दी और कहा कि सरकार जन-जन तक विकास का लाभ पहुंचाने के लिए तेजी से कार्य कर रही है।
CHHATTISGARH NEWS – “नवरात्र के पहले दिन छ.ग आना मेरा सौभाग्य” – पीएम मोदी –

प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से नवरात्रि के नौ दिनों को छत्तीसगढ़ के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह प्रदेश माता कौशल्या की जन्मस्थली है, और नवरात्रि के प्रथम दिन यहां आना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने छत्तीसगढ़ की राम भक्ति की भी सराहना की।
CHHATTISGARH NEWS – केंद्रीय बजट में छ.ग के लिए 7,000 करोड़ रुपये की राशि की गई निर्धारित –

पीएम मोदी ने यह भी घोषणा की कि छत्तीसगढ़ उन अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है, जहां 100% रेल नेटवर्क का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है, जिसे उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि करार दिया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य में लगभग 40,000 करोड़ रुपये के रेल प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है, और इस वर्ष के केंद्रीय बजट में छत्तीसगढ़ के लिए 7,000 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने अभनपुर-रायपुर रेल सेक्शन पर मेमू ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया और वीडियो लिंक के माध्यम से अभनपुर रेलवे स्टेशन से इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Also read – सुकमा में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर… कई हथियार बरामद।