CHHATTISGARH NEWS – सुकमा में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर… कई हथियार बरामद।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में 16 नक्सलियों को मार गिराया है। इस ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।
CHHATTISGARH NEWS – डीकेएसजेडसी का सक्रिय सदस्य कुहरामी जगदीश उर्फ बुधरा भी मारा गया है –

मारे गए नक्सलियों में से 7 की पहचान पुलिस द्वारा कर ली गई है, जबकि शेष की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है। इस मुठभेड़ में दरभा डिवीजन के सचिव और डीकेएसजेडसी का सक्रिय सदस्य कुहरामी जगदीश उर्फ बुधरा भी मारा गया है, जिस पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
CHHATTISGARH NEWS – अधिकारियों ने कहा – “नक्सलियों के खिलाफ की जा रही है तेज कार्रवाई” –
सुकमा के अधिकारियों के अनुसार, ऑपरेशन को और तेज किया जा रहा है, और नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। मुठभेड़ के बाद, सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है ताकि अन्य नक्सलियों को पकड़ा जा सके। इसके साथ ही, आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।