CHHATTISGARH NEWS – छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से सस्ती मिलेगी शराब, 650 से अधिक दुकानों में लागू होंगे नए दाम… आबकारी विभाग ने जारी की रेट लिस्ट।
छत्तीसगढ़ में शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने 2025-26 के लिए नई आबकारी नीति के तहत शराब की कीमतों में महत्वपूर्ण कमी की है। 1 अप्रैल 2025 से लागू होने वाली इस नीति के अनुसार, शराब की कीमतों में 4 फीसदी तक की कटौती की गई है। इसके तहत, विभिन्न ब्रांडों पर 40 रुपये से लेकर 300 रुपये तक की कमी होगी।
CHHATTISGARH NEWS – आबकारी विभाग ने घोषित की 2025-26 की नई शराब दरें –

CHHATTISGARH NEWS – छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शराब की नई दरों की घोषणा कर दी है। सरकार ने शराब की कीमतों में लगभग 4% की कटौती करने का निर्णय लिया है, जिससे उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिलेगी। नई शराब नीति के तहत इस वर्ष प्रदेश में 67 नई शराब दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। वर्तमान में राज्य में कुल 674 शराब दुकानें संचालित हो रही हैं, जिनमें प्रीमियम शॉप भी शामिल हैं, जहां महंगी और इंपोर्टेड शराब उपलब्ध कराई जाती है। सरकार ने नई दुकानों की स्थापना के लिए सभी जिलों से प्रस्ताव भी आमंत्रित कर लिए हैं।