CHHATTISGARH NEWS – बस्तर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने फिर दिया विवादित बयान …जानें क्या कहा।
हमेशा की तरह सुर्खियों में रहने वाले छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी का वाशी लखनऊ ने एक बार फिर विवादित बयान दिया। दरअसल एक सभा मे उद्बोधन के दौरान मंच से लखमा ने बयान दिया है।
CHHATTISGARH NEWS – जगदलपुर में सभा के दौरान दिया बयान –
छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी और छह बार के विधायक कवासी लखमा ने एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. कवासी लखमा इन दिनों अपने चुनाव प्रचार के दौरान जगदलपुर शहर के वार्डों में नुक्कड़ सभा कर रहे हैं. गुरुवार (4 अप्रैल) को भी कवासी लखमा ने जगदलपुर शहर के अंबेडकर वार्ड में देर शाम नुक्कड़ सभा करते हुए अजीबो-गरीब बयान किया.
इस दौरान वार्डवासियों को संबोधित करते हुए कवासी लखमा ने कहा कि ‘चुनाव से पहले जो भी पैसा, शराब देने आए तो उसे घर में रख लेना और 4 जून को शराब पीकर सड़क पर जमकर नाचना, क्योंकि तब तक कवासी लखमा चुनाव जीत गया होगा.’
CHHATTISGARH NEWS – महापौर पर साधा निशाना –
इसके साथ ही कवासी लखमा ने हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई जगदलपुर की महापौर सफिरा साहू पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज हमारे पास महापौर भी नहीं है, पापी महापौर बीजेपी में चली गई है, रात को उनका जरूर पेट खराब होगा. पापी लोग मर जाएंगे, उन्होंने गरीबों का पैसा खाया है.