CHHATTISGARH NEWS – राजधानी रायपुर स्थित बिजली विभाग के सब डिवीजन कैंपस में आग लगने से लगभग 1500 ट्रांफॉर्मेर हुए खाक …सीएम साय ने किया मुआयना।

Spread the love

CHHATTISGARH NEWS – राजधानी रायपुर स्थित बिजली विभाग के सब डिवीजन कैंपस में आग लगने से लगभग 1500 ट्रांफॉर्मेर हुए खाक …सीएम साय ने किया मुआयना।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कलः दोपहर 1 बजे राजधानी रायपुर में बड़ल भीषण आग ने कोहराम मचा दिया। जहां करोड़ों का नुकसान हो गया है। इसका बिजली आपूर्ति पर भी असर पड़ा है। बिजली विभाग के सब डिवीजन परिसर में लगी को बुझाने के लिए 10 दमकल की गाड़ियों ने मोर्चा संभाला।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

CHHATTISGARH NEWS – अत्याधुनिक सुविधाओं वाली दमकल की भेजी गईं गाड़ियां –
CHHATTISGARH NEWS

आग पर नियंत्रण न होने से जिला प्रशासन की ओर से भिलाई स्टील प्लांट से भी मदद मांगने के पश्चात भिलाई इस्पात संयंत्र-बीएसपी की ओर से तत्काल मदद के तौर पर 2 दमकल की गाड़ियां रायपुर भेजी गई। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दमकल की गाड़ियों के साथ पूरी टीम भेजी गई।

CHHATTISGARH NEWS – 1500 जले ट्रांसफार्मर –

आग को काबू करने के लिए फोम से लैस टेंडर मशीन भेजी गई , ताकि स्थिति को संभाला जा सके। बीएसपी के जनसंपर्क विभाग के जीएम प्रशांत तिवारी के मुताबिक पहले चरण में दो दमकल गाड़ियों को रायपुर भेजा गया था। जरूरत पड़ने पर और तैयारियां की जा रही थी।

Also read – यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने सरगुजा पुलिस द्वारा उठाए जा रहे सख्त कदम …मार्च माह में नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर की गई 20 लाख रूपयों की चालानी कार्यवाही।

CHHATTISGARH NEWS गुढ़ियारी थाना क्षेत्र स्थित बिजली विभाग के कैंपस के ट्रांसफार्मर में शॉर्ट-सर्किट की वजह से भीषण आग लगी। देखते ही देखते आग बढ़ती गई। आग बढ़ने की वजह से ट्रांसफार्मर ब्लास्ट होते रहे। बताया जा रहा है कि गोदाम में लगभग 6000 ट्रांसफार्मर रखे थे, जिसमें से 1500 ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गए हैं। यातायात पुलिस ने तीन किलोमीटर के दायरे को खाली कराकर उस रास्ता को ब्लॉक कर दिया गया।

CHHATTISGARH NEWS – सीएम वोष्णुदेव साय ने किया मुआयना –
CHHATTISGARH NEWS

रायपुर के सीएसपीडीसीएल ट्रांसफार्मर गोदाम में आग लगने के बाद चल रहे बचाव कार्यों का सीएम वोष्णुदेव साय ने मुआयना किया और संबंधित अफसरों से लोगों को हुई आर्थिक क्षति का आकलन कर पीड़ितों को हर संभव मदद के लिए कहा। शुक्रवार को हुए इस हादसे की जांच कराने की बात भी कही। बचाव कार्य के लिए सभी संबंधित अधिकारी मौके पर तैनात हैं।