CHHATTISGARH NEWS – राजधानी रायपुर स्थित बिजली विभाग के सब डिवीजन कैंपस में आग लगने से लगभग 1500 ट्रांफॉर्मेर हुए खाक …सीएम साय ने किया मुआयना।
कलः दोपहर 1 बजे राजधानी रायपुर में बड़ल भीषण आग ने कोहराम मचा दिया। जहां करोड़ों का नुकसान हो गया है। इसका बिजली आपूर्ति पर भी असर पड़ा है। बिजली विभाग के सब डिवीजन परिसर में लगी को बुझाने के लिए 10 दमकल की गाड़ियों ने मोर्चा संभाला।
CHHATTISGARH NEWS – अत्याधुनिक सुविधाओं वाली दमकल की भेजी गईं गाड़ियां –
आग पर नियंत्रण न होने से जिला प्रशासन की ओर से भिलाई स्टील प्लांट से भी मदद मांगने के पश्चात भिलाई इस्पात संयंत्र-बीएसपी की ओर से तत्काल मदद के तौर पर 2 दमकल की गाड़ियां रायपुर भेजी गई। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दमकल की गाड़ियों के साथ पूरी टीम भेजी गई।
CHHATTISGARH NEWS – 1500 जले ट्रांसफार्मर –
आग को काबू करने के लिए फोम से लैस टेंडर मशीन भेजी गई , ताकि स्थिति को संभाला जा सके। बीएसपी के जनसंपर्क विभाग के जीएम प्रशांत तिवारी के मुताबिक पहले चरण में दो दमकल गाड़ियों को रायपुर भेजा गया था। जरूरत पड़ने पर और तैयारियां की जा रही थी।
CHHATTISGARH NEWS गुढ़ियारी थाना क्षेत्र स्थित बिजली विभाग के कैंपस के ट्रांसफार्मर में शॉर्ट-सर्किट की वजह से भीषण आग लगी। देखते ही देखते आग बढ़ती गई। आग बढ़ने की वजह से ट्रांसफार्मर ब्लास्ट होते रहे। बताया जा रहा है कि गोदाम में लगभग 6000 ट्रांसफार्मर रखे थे, जिसमें से 1500 ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गए हैं। यातायात पुलिस ने तीन किलोमीटर के दायरे को खाली कराकर उस रास्ता को ब्लॉक कर दिया गया।
CHHATTISGARH NEWS – सीएम वोष्णुदेव साय ने किया मुआयना –
रायपुर के सीएसपीडीसीएल ट्रांसफार्मर गोदाम में आग लगने के बाद चल रहे बचाव कार्यों का सीएम वोष्णुदेव साय ने मुआयना किया और संबंधित अफसरों से लोगों को हुई आर्थिक क्षति का आकलन कर पीड़ितों को हर संभव मदद के लिए कहा। शुक्रवार को हुए इस हादसे की जांच कराने की बात भी कही। बचाव कार्य के लिए सभी संबंधित अधिकारी मौके पर तैनात हैं।