CHHATTISGARH NEWS – कोंडागांव की बेटी हेमवती नाग को राष्ट्रपति के हाथों ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024’ का मिला सम्मान।
कोंडागांव की बिटिया हेमबती नाग को वीर बाल दिवस पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार – 2024 से सम्मानित किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हेमबती नाग को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित समारोह में सात श्रेणियों में 17 बच्चों को नेशनल चाइल्ड अवॉर्ड दिया गया।
CHHATTISGARH NEWS – आइटीबीपी प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कि हेमवती –
भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) द्वारा जूडो प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त हेमवती को विभिन्न स्तर की प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए यह सम्मान मिला है। उल्लेखनीय है कि ITBP के दिशा-निर्देशों और सेनानी 41वीं वाहिनी की कोशिशों से कोंडागांव जिले में इस तरह के खेल प्रशिक्षण कार्यक्रम वाहिनी स्तर पर लगातार चलाए जा रहे हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में इन प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहना मिली है।
Also read – भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में हुआ निधन… दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस।