CHHATTISGARH NEWS – शिक्षा के क्षेत्र में छ.ग को मिली बड़ी सौगात… प्रदेश में खुलेंगे 4 नए केंद्रीय विद्यालय, सीएम साय ने जताई खुशी।
भारत सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की घोषणा की है। इस फैसले के तहत विभिन्न राज्यों में नए स्कूल स्थापित किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ भी इस पहल का हिस्सा है, जहां नए केंद्रीय विद्यालय खोलने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है।
CHHATTISGARH NEWS – छ.ग के इन जिलों में खुलेंगे नए केंद्रीय विद्यालय –
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़ में चार नए केंद्रीय विद्यालय खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस फैसले के तहत मुंगेली, सूरजपुर, बेमेतरा और जांजगीर-चांपा जिले के हसौद में नए केंद्रीय विद्यालय शुरू किए जाएंगे।
CHHATTISGARH NEWS केंद्र सरकार के इस निर्णय पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इन नए विद्यालयों से राज्य के शिक्षा क्षेत्र को मजबूती मिलेगी और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिलेगा। यह पहल राज्य में शैक्षिक विकास के साथ-साथ छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहायक होगी।
Also read – बादलों की आवाजाही से अम्बिकापुर समेत संभाग के विभिन्न हिस्सों में तापमान में हो रहा उतार-चढ़ाव… इन हिस्सों में बारिश की संभावना।