CHHATTISGARH NEWS – छ.ग पुलिस आरक्षक भर्ती को लेकर बिलासपुर हाइकोर्ट का आया यह बड़ा फैसला।
बीते दिनों छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती पर बिलासपुर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। इस फैसले से वे युवा, जो इस परीक्षा की तैयारी में जुटे थे, काफी निराश हुए। हालांकि, अब हाईकोर्ट की ओर से एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसमें भर्ती प्रक्रिया को फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई है।
CHHATTISGARH NEWS – 8 दिसंबर से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया –
CHHATTISGARH NEWS छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया 16 नवंबर से दूसरी वाहिनी, छसबल, सकरी, बिलासपुर में शुरू हुई थी, लेकिन 27 नवंबर को हाईकोर्ट के निर्देश पर स्थगित कर दी गई। अब अदालत के फैसले के बाद यह फिर से शुरू हो रही है। 8 दिसंबर को दस्तावेज़ जांच, शारीरिक माप, और दक्षता परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को भर्ती केंद्र में उपस्थित होना होगा। उन्हें आवेदन की प्रिंट कॉपी, मूल प्रमाण पत्र, स्व-सत्यापित छायाप्रतियां, एडमिट कार्ड और पहचान पत्र लाना होगा। 27 नवंबर से 7 दिसंबर के बीच की प्रक्रिया के लिए नई तिथि और प्रवेश पत्र अलग से जारी किए जाएंगे।
Also read – “महतारी वंदन योजना” की 10वीं किश्त आज की गई जारी… 70 लाख महिलाओं को मिला आर्थिक लाभ।