CHHATTISGARH NEWS – आज प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा हरेली त्यौहार …किसान भाइयों द्वारा कृषि यंत्रों का किया जाएगा पूजा।
प्रकृतिक सम्पदा से परिपूर्ण छःग में आज हरेली त्यौहार मनाया जा रहा है। किसान भाईयों द्वारा इस त्यौहार को धूमधाम से मनाया जाता है एवं घरों में पूजा भी किया जाता है।
CHHATTISGARH NEWS – प्रकृति के प्रति प्रेम का प्रतीक है यह त्यौहार –
छःग में हरियाली अमावस्या को हरेली त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन किसान भाई नांगर (हल) एवं कृषि औजार की पूजा करते है, जो हमारे कृषि प्रधान संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो हरेली पर्व का महत्व धरती को हरा-भरा बनाये रखने के लिए पेड़-पौधे की महत्ता को भी प्रदर्शित करता है।
Also read – तीन सूत्रीय मांगों को लेकर गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ ने सरगुजा यूनिवर्सिटी के कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन।