CHHATTISGARH NEWS – छःग के सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में एनईपी एम्बेसडर छात्र-छात्राओं का होगा मनोनयन …जारी किया गया दिशा निर्देश।
छत्तीसगढ़ में सत्र 2024-25 से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP) के कार्यान्वयन के मद्देनज़र विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में NEP एम्बेसडर छात्र-छात्राओं के मनोनयन (नॉमिनेशन) के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
CHHATTISGARH NEWS – उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया दिशा निर्देश –
यह पहल विद्यार्थियों को NEP के प्रावधानों के बारे में जानकारी देने और उत्पन्न शंकाओं का समाधान करने के लिए की जा रही है। प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को जेनरिक इलेक्टिव और वैल्यू एडिशन कोर्स के चयन में सहयोग करेंगे। सतत आंतरिक मूल्यांकन प्रक्रिया में विद्यार्थियों का सहयोग NEP क्रियान्वयन प्रकोष्ठ के मार्गदर्शन में करेंगे। उच्च शिक्षा विभाग/विश्वविद्यालय द्वारा जारी निर्देशों से विद्यार्थियों को समय-समय पर अवगत कराएंगे।
Also read – के.आर टेक्निकल कॉलेज में सत्र 2024-25 में डायरेक्ट एडमिशन लेने के इस तारीख तक का समय।