CHHATTISGARH NEWS – छत्तीसगढ़ के शासकीय स्कूलों में शिक्षकों को छुट्टी लेने हेतु करना होगा ऑनलाइन आवेदन …जारी किया गया पोर्टल।

Spread the love

CHHATTISGARH NEWS – छत्तीसगढ़ के शासकीय स्कूलों में शिक्षकों को छुट्टी लेने हेतु करना होगा ऑनलाइन आवेदन …जारी किया गया पोर्टल।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रदेश के शासकीय स्कूलों में बच्चों को शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। जहां अब शिक्षकों को छुट्टी लेने से लेकर छुट्टी एक्सटेंशन एवं जॉइनिंग तक के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

CHHATTISGARH NEWS – जारी किया गया सूचना –
CHHATTISGARH NEWS

उपरोक्त विषयांतर्गत विभागीय शासकीय सेवकों के अवकाश हेतु आवेदन एवं उसकी स्वीकृति की प्रक्रिया का सरलीकरण करने हेतु अवकाश प्रबंधन पोर्टल का निर्माण किया गया है, जिसका URL https://eduportal.cg.nic.in/EducationMgmt/login है। उक्त पोर्टल में सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारी द्वारा अपने कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारी/शिक्षक के अवकाश का गणना कर प्रविष्टि की जा रही है। सर्वप्रथम पोर्टल का उपयोग कर अवकाश के आवेदन करने तथा पोर्टल के माध्यम से अवकाश स्वीकृत करने हेतु मैदानी स्तर पर संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का चयन किया गया है। तत्संबंध में NIC द्वारा तैयार किया गया यूजर मेनुअल संलंग्न है।

CHHATTISGARH NEWS अतः निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 15.07.2024 से आप अपने कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारी/कर्मचारियों के अवकाश का आवेदन प्राप्ति व स्वीकृति पोर्टल के माध्यम से ही किया जाना सुनिश्चित करें। आपके द्वारा की गई कार्यवाही की Monitering MIS कक्ष DPI द्वारा की जा रही है। अतः उपरोक्तानुसार कार्यवाही कर MIS कक्ष को OK रिपोर्ट भेजा जावे।

Also read – नवीन कानून संहिता को लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया संवाद कार्यक्रम …बड़े अधिकारी व वरिष्ठ पत्रकार रहे उपस्थित।