CHHATTISGARH NEWS – छत्तीसगढ़ में बिजली हुई महंगी ..घरेलू एवं गैर घरेलू बिजली में 20 पैसे प्रति यूनिट की होगी बढ़ोतरी।
छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए नई बिजली दरों की घोषणा कर दी हैं। नई दरों में घरेलू बिजली की दरों में औसत 20 पैसे की बढ़ोतरी की गई हैं। इससे आम लोगों के बिल पर बड़ा असर पड़ेगा।
CHHATTISGARH NEWS – 20 पैसे प्रति यूनिट की हुई वृद्धि –
बिजली नियामक आयोग ने नया टैरिफ आदेश जारी कर दिया है। नए टैरिफ के मुताबिक, घरेलू और गैर घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली की दरों में 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। विनियामक आयोग के चेयर मैन हेमंत वर्मा ने इसकी घोषणा की। बिजली की दरों में 8.35 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि नुकसान की भरपाई करने के लिए यह कदम उठाया गया है। बिजली कंपनी में वर्तमान में 65 लाख से ज्यादा उपभोक्ता है। ये उपभोक्ता बीपीएल, घरेलू, कॉमर्शियल और कृषि उपभोक्ता में बंटे हुए हैं। नए टैरिफ का असर बीपीएल, घरेलू और कृषि उपभोक्ता पर कम और कॉमर्शियल उपभोक्ताओं पर ज्यादा पड़ेगा।
Also read – लिबरा वॉटरफॉल एक बार फिर हुआ प्रतिबंधित …29 मई को हुए घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने लिया निणर्य।
CHHATTISGARH NEWS – 24594 करोड़ रुपए किया गया मान्य –
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष हेमंत वर्मा और सदस्य प्रमोद कुमार गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस में विद्युत दरों में हुई बढ़ोतरी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य की विद्युत कंपनियों के विगत वर्षों के राजस्व घाटा तथा राजस्व आधिक्य पर विचारोपरान्त वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मांग की गई वार्षिक राजस्व आवश्यकता 26037 करोड़ रुपए के स्थान पर 24594 करोड़ रुपए मान्य किया गया।