CHHATTISGARH – प्रदेश में 3 आईपीएस समेत 25 डीएसपी अफसरों का हुआ ट्रांसफर …देखें लिस्ट।
11 मार्च देर शाम गृह विभाग से कई बड़े अफसरों की तबादले की लिस्ट जारी की गई है। बड़े पैमाने पर हुए इस फेर-बदल में कई जिलों के अफसर शामिल हैं।
CHHATTISGARH – सोमवार को जारी हुआ आदेश –
CHHATTISGARH में सोमवार को बड़े पैमाने पर पुलिस अफसरों के तबादले कर दिए गए। इनमें 3 IPS, राज्य पुलिस सेवा के 25 अफसर और 50 थाना प्रभारी शामिल हैं। यह तबादले पुलिस संगठन के प्रशासनिक और कार्यक्षेत्रीय प्रशिक्षण को सुदृढ़ करने और क्रियाशीलता को बढ़ाने का प्रयास है।
IPS यशपाल सिंह को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहां की SP रहीं रत्ना सिंह को PHQ में AIG प्रशासन की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही, अभी तक ATS के SP रहे अजातशत्रु बहादुर सिंह को SDRF का नया निदेशक नियुक्त किया गया है।
यह तबादले पुलिस संगठन की क्षमता और उपलब्धियों को सुनिश्चित करने का एक प्रयास है। इन नियुक्तियों का लक्ष्य न केवल न्यायिक और कानूनी प्रक्रिया को सुदृढ़ करना है, बल्कि उन्हें सार्वजनिक सुरक्षा और आम जनता की सुरक्षा को भी मजबूत करने के लिए भी विकसित किया गया है।
CHHATTISGARH – गृह विभाग द्वारा जारी हुआ आदेश –
हालांकि, यह तबादले अस्थाई तौर पर हैं, जो कि पुलिस संगठन की नीतियों और जरूरतों के आधार पर किये गए हैं। गृह विभाग के अपर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने इन आदेशों को जारी किया है, जो पुलिस अधिकारियों को उनके क्षेत्रों में और अधिक प्रभावी रूप से काम करने में सहायक होगा।