CHHATTISGARH – शराब दुकानों के समीप अब मदिरा प्रेमियों के लिए बैठकर पीने के लिए अहातों का होगा निर्माण ….अहाते में एक सिक्युरिटी गार्ड होगा अनिवार्य।
मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने अपनी माली हालत सुधारने के लिए अंग्रेजी शराब की दुकानों में बैठ कर शराब पीने की व्यवस्था के लिए अहाता खोलने की मंजूरी जारी की है। बीते दिनों से केबनेट अहातों में पहुंचने वाले लोगों को सुविधाएं देने के लिए भी निर्देश जारी किए हैं।
CHHATTISGARH – अहाते में एक सिक्युरिटी गार्ड होना अनिवार्य –
जारी आदेश के अनुसार अहाते में एक सिक्युरिटी गार्ड होना आवश्यक होगा। इसके साथ ही वहां टॉयलेट, पीने के लिए आरओ का शुद्ध पानी और खाने की व्यवस्था उपलब्ध कराना होगी। अहाते में बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था भी करना होगी। प्रति शराब दुकान की 2 लाख तक के लाइसेंस फीस लेकर अहाता संचालन की अनुमति दी जाएगी।
Also read – बारिश से हुए नुक्सान फसलों का आंकलन करने कलेक्टर ने दिए निर्देश।
CHHATTISGARH – प्रदेश में राजस्व बढ़ाने के लिए अहातों को मंजूरी देने का लिया निर्णय –
इसके बाद अंग्रेजी शराब दुकानों में अहाता खोले जा सकेंगे। केंद्र सरकार से पर्याप्त धनराशि नहीं मिलने के बाद हाल ही में प्रदेश के राजस्व को बढ़ाने के लिए समीक्षा की थी। इस समीक्षा में सामने आया था कि सरकार आबकारी के माध्यम से ही राजस्व बढ़ा सकती है। सरकार ने राजस्व बढ़ाने के लिए अहातों को मंजूरी देने का निर्णय लिया है। मुख्यालय से ही टेंडर जारी होगा। जहां आपत्ति न हो ऐसी स्थानों पर अहाता खोला जाएगा। मोहित जैसवाल आबकारी अधिकारी शासन को लाखों का राजस्व प्राप्त होगा।