CHHATTISGARH – छःग में एक बार फिर से शराब के दामों में होने वाली है बढ़ोतरी … देखें खरीदारों के लिए आबकारी विभाग ने क्या तय की मात्रा।

Spread the love

CHHATTISGARH – छःग में एक बार फिर से शराब के दामों में होने वाली है बढ़ोतरी … देखें खरीदारों के लिए आबकारी विभाग ने क्या तय की मात्रा।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ में शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबरों का सिलसिला फिर से शुरू होने वाला है। राज्य सरकार ने शराब के दामों में बढ़ोतरी का फैसला किया है, जिससे शराब की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी की जा रही है।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

CHHATTISGARH – अंग्रेजी शराब पर अधोसंरचना विकास शुल्क किया गया तय –
CHHATTISGARH

CHHATTISGARH इस नई अधोसंचार नीति के तहत, देशी और अंग्रेजी शराब के लिए अधोसंचारचना विकास शुल्क तय किया गया है, जो पियेगे शराब के प्रेमियों को अधिक पैसे भरने के लिए मजबूर करेगा।

देशी मदिरा की बोतल पर 80 रुपए, अद्धी पर 40 रुपए, और पौवा पर 20 रुपए का शुल्क लिया जाएगा। विदेशी मदिरा की बोतलों के लिए भी उन्नत शुल्क लागू किया जाएगा, जैसे कि 1000 मिलीतर की बोतल के लिए 120 रुपए, 767 मिली के लिए 80 रुपए, और 383 मिली से कम वाली शीशी के लिए 40 रुपए लेने होंगे। इसके अलावा, विदेशी मदिरा के माल्ट के लिए भी 20 से 10 रुपए तक का शुल्क लिया जाएगा, जो पियेगे लोगों के खर्चे में और बढ़ोतरी को लेकर उन्हें परेशान करेगा।

Also read – मार्च महीने में लगातार हो रहे बारिश से मौसम में नमी …आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल।

CHHATTISGARH – मदिरा दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा किया जाएगा स्थापित –

CHHATTISGARH आबकारी विभाग ने शराब बिक्री के लिए हर खरीदार के लिए मात्रा भी तय की है। अब देशी या विदेशी मदिरा दुकानों से एक व्यक्ति को एक बार में देशी अथवा विदेशी मदिरा (संप्रट/माल्ट) की केवल एक बोतल अथवा 2 अद्धी अथवा 4 पौवा का ही विक्रय किया जाएगा। यह कदम शराब की खरीद पर नियंत्रण लगाने और उसके दुरुपयोग को कम करने का प्रयास है।

साथ ही, देशी, विदेशी (प्रीमियम)/ कंपोजिट मदिरा दुकानों पर आवश्यकता अनुरूप सीसीटीवी कैमरे स्थापित किया जाना अनिवार्य होगा। यह सुनिश्चित करेगा कि दुकानों में अनुशासन बनाए रहें और किसी भी अनुचित गतिविधियों को रोका जा सके। इस सामग्री की उपलब्धता के साथ-साथ, दुकानों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा रही है।