CHHATTISGARH – लोक सभा चुनाव से पहले सीएम साय ने किये प्रदेश के अधिकारियों-कमर्चारियों के हित मे बड़े ऐलान।

Spread the love

CHHATTISGARH – लोक सभा चुनाव से पहले सीएम साय ने किये प्रदेश के अधिकारियों-कमर्चारियों के हित मे बड़े ऐलान।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने 15मार्च अधिकारी-कर्मचारियों तथा मीडियाबंधुओं के हित में पांच अहम फैसले लिये। इनमें अधिकारी-कर्मचारियों को सातवें वेतनमान पर चार प्रतिशत का महंगाई भत्ता देना भी शामिल है। इसका लाभ पेंशनरों को भी मिलेगा।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

CHHATTISGARH – महंगाई भत्ते की राशि 2024 1 मार्च से मिलेगी –
CHHATTISGARH

महंगाई भत्ते की यह राशि एक मार्च 2024 की तिथि से मिलेगी। राज्य के अधिकारी-कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के एरियर्स की अंतिम किश्त की राशि का भुगतान भी होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रीमती निहारिका बारिक की अध्यक्षता में एक समिति भी बनाई है जो कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में समीक्षा करेगी और इनके निराकरण से संबंधी सुझाव शासन को प्रस्तुत करेगी।

CHHATTISGARH ग्राम पंचायत सचिवों को भी राहत देते हुए उनके 55 दिनों की हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान करने का निर्णय लिया गया है। अर्जित अवकाश में यह हड़ताल अवधि समायोजित होगी। इन निर्णयों से होली के त्यौहार में कर्मचारियों के परिवारों में खुशियों के और भी रंग भर जाएंगे।

Also read – प्रदेश के लागू हुई नई शिक्षा नीति …जारी हुआ आदेश।

CHHATTISGARH – सीएम ने लिए ये पांच बड़े फैसले –

◆सरकारी कर्मचारियों के डीए में चार फीसदी तक बढ़ोतरी की है। इस फैसले का लाभ पेंशनरों को भी होगा।

◆मुख्यमंत्री साय ने सातवें वेतनमान के एरियर्स के अंतिम किस्त की राशि देने की घोषणा की है।

◆सीएम साय ने घोषणा की, कर्मचारियों के समस्याओं के समाधान के लिए समिति का गठन किया जाएगा।

◆पंचायत सचिवों को 55 दिनों की हड़ताल का वेतन भुगतान होगा। अर्जित अवकाश में समायोजित हड़ताल अवधि होगी।

◆पत्रकारों के खिलाफ किए गए कथित झूठे मुकदमों एवं उत्पीडऩ के मामलों में न्याय दिलाने गृह सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी।