CGPSC CIVIL JUDGE RESULT – अम्बिकापुर की बेटी ने सीजीपीएससी सिविल जज की परीक्षा में पहले प्रयास में हासिल किया 6वां रैंक।

Spread the love

CGPSC CIVIL JUDGE RESULT – सीजीपीएससी ने सिविल जज परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को जारी किया। इसमें अंबिकापुर की बेटी हिमांशी सर्राफ ने 6वां रैंक हासिल किया। सिविल जज की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उनके माता-पिता, अन्य परिजनों में जहां खुशी का माहौल है, वहीं शहरवासी भी उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। हिमांशी ने अपने पहले ही प्रयास में यह उपलब्धि हासिल की है।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

FOLLOW US ON INSTAGRAM

CGPSC CIVIL JUDGE RESULT

CGPSC CIVIL JUDGE RESULT – छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल जज के 48 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। प्री व मेंस परीक्षा फिर इंटरव्यू के बाद गुरुवार को इसका रिजल्ट जारी किया गया। इसमें शिहर के संगम चौक निवासी घनश्याम सर्राफ व लीना सर्राफ की पुत्री हिमांशी सर्राफ ने 6वां रैंक हासिल कर अंबिकापुर का नाम रौशन किया है।

Also read – 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर अम्बिकापुर के गांधी स्टेडियम में होगा पतंग उत्सव।

CGPSC CIVIL JUDGE RESULT – कार्मेल स्कूल से हिमांशी ने किया 12वीं –

पढ़ाई में शुरु से ही मेधावी रहीं हिमांशी की 12वीं तक की पढ़ाई कार्मेल स्कूल अंबिकापुर में हुई। उन्होंने गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से वर्ष 2021 में एलएलबी की परीक्षा उत्तीर्ण की।
CGPSC CIVIL JUDGE RESULT – इसके बाद वे सिविल जज परीक्षा की तैयारी में जुट गईं। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में उन्होंने यह सफलता अर्जित की। गौरतलब है कि सिविल जज के टॉप-10 रैंक में 9 बेटियों ने स्थान बनाया है।