CG VYAPAM – इस तारीख को होगी बी.एड की परीक्षा ….छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने जारी की संभावित तिथि।
CG VYAPAM – कुछ दिवस पूर्व छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 2024 के परीक्षा तिथि की सूचना जारी की गई जिसमें कई परीक्षाएं आयोजित होनी है जिसमें बेड की परीक्षा 2 जून को आयोजित होने संभावित है।
CG VYAPAM – बी.एड की परीक्षा –
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा कुछ दिवस पूर्व 2024 परीक्षा तिथि की सूचना जारी की गई। बी.एड की परीक्षा की संभावित तिथि के मुताबिक 2 जून यानी गुरुवार को आयोजित होगी। समय अबतक तय नही किया गया है। व्यापम द्वारा आगामी सूचना वेबसाइट पर उपलोड की जाएगी।
Also read – छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने बनाई नई वेबसाइट ….अब सर्वर डाउन जैसी दिक्कतों का नही करना पड़ेगा सामन।
CG VYAPAM – कई परीक्षाओं की तिथि व्यापम ने की जारी –
छःग में सरकारी नौकरी के लिए युवा काफी उत्सुक हैं एवं अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं।इसी बीच छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने 2024 में होने वाली विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। जिसमे एमसीए बी.एड जैसी कई अन्य परीक्षाएं शामिल हैं।
CG VYAPAM – इस वेबसाइट पर जारी होगी आगामी सूचना –
उपरोक्त प्रवेश परीक्षाओं हेतु परीक्षा शुल्क के सम्बंध में राज्य शासन से प्राप्त पत्र सचिव, छ.ग. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, द्वारा परीक्षा शुल्क माफ किये जाने के सम्बंध में जारी पत्र क्रमांक एफ 10-2 /2022/एक (1), दिनांक 08 अप्रैल 2022 के अनुसार छ.ग. राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार की परीक्षा शुल्क नहीं लिया जावेगा ।
इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी व्यापम की वेबसाइट vyapam.egstate.gov.in एवं https://vvapamaar.cgstate.gov.in/ पर उपलब्ध रहेगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक, अंतिम तिथि, त्रुटि सुधार की विधि एवं परीक्षा का समय व्यापम की वेबसाइट पर बाद में घोषित की जायेगी ।